
- बिहार सरकार ने माता जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम के विकास के लिए ₹882.87 करोड़ की योजना बनाई है.
- परियोजना में भव्य जानकी मंदिर और अन्य धार्मिक-सांस्कृतिक संरचनाओं का निर्माण होगा.
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंदिर निर्माण का कार्य जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया है.
- यह विकास बिहार को धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित करने का एक बड़ा कदम है.
बिहार के धार्मिक और सांस्कृतिक गौरव को एक नई उड़ान देने की दिशा में आज ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में सीतामढ़ी स्थित माता जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम के समग्र विकास हेतु ₹882.87 करोड़ की योजना को मंजूरी दे दी गई है. इस परियोजना के अंतर्गत पुनौराधाम में भव्य जानकी मंदिर सहित अनेक धार्मिक और सांस्कृतिक संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा.
CM नीतीश ने खुद साझा की जानकारी, जताई खुशी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया मंच ‘X' पर जानकारी यह जानकारी साझा की. उन्होंने जानकी मंदिर के भव्य निर्माण को लेकर अपनी ओर से खुशी जाहिर की है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार मंदिर का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू करने को प्रतिबद्ध है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह विकास कार्य अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तर्ज पर किया जाएगा.

बिहार को धार्मिक पर्यटन का केंद्र बनाने की पहल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जानकी मंदिर निर्माण का विजन केवल सिर्फ एक मंदिर निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बिहार को धार्मिक रूप से पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होने वाला है. पुनौराधाम में बनने वाला यह भव्य परिसर श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक दिव्य अनुभव होगा. इससे न सिर्फ राज्य की सांस्कृतिक पहचान को सशक्त होगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और आजीविका के नए अवसर पैदा करेगा.
आर्थिक विकास और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का मेल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह प्रयास बिहार को धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से पुनर्स्थापित करने की दीर्घकालिक सोच का हिस्सा है. सीएम नीतीश कुमार का मानना है कि आध्यात्मिक स्थलों के विकास से राज्य की अर्थव्यवस्था को नई गति मिल सकती है. पर्यटन से जुड़े क्षेत्र जैसे होटल, परिवहन, स्थानीय हस्तशिल्प और सेवा उद्योगों में भी व्यापक आर्थिक प्रभाव देखने को मिलेगा.
आस्था से अर्थव्यवस्था की ओर
बिहार सरकार के इस फैसले से यह साफ है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को केवल विकासशील राज्य नहीं, बल्कि आस्था, संस्कृति और अर्थव्यवस्था का संगम बनाने का सपना देख रहे हैं. जानकी जन्मस्थली का यह समग्र विकास देशभर के श्रद्धालुओं के लिए बिहार को एक आकर्षक और गरिमामयी गंतव्य में बदल देगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं