बिहार सरकार ने माता जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम के विकास के लिए ₹882.87 करोड़ की योजना बनाई है. परियोजना में भव्य जानकी मंदिर और अन्य धार्मिक-सांस्कृतिक संरचनाओं का निर्माण होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंदिर निर्माण का कार्य जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया है. यह विकास बिहार को धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित करने का एक बड़ा कदम है.