विज्ञापन

‘टीम 10.0’ फाइनल: नीतीश के साथ 26 मंत्रियों ने ली शपथ, गांधी मैदान से NDA का शक्ति प्रदर्शन

बीजेपी ने इस बार के मंत्रिमंडल में सिर्फ 5 पुराने चेहरों सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंगल पाण्डेय, नितिन नबीन और दिलीप जायसवाल को ही रिपीट किया है. इसके बाद बाकी 6 नए चेहरों को नीतीश कैबिनेट में मौका दिया गया है.

‘टीम 10.0’ फाइनल: नीतीश के साथ 26 मंत्रियों ने ली शपथ, गांधी मैदान से NDA का शक्ति प्रदर्शन

पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ 26 मंत्रियों ने भी शपथ ली. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू,  यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद थे.

हजारों की भीड़ के सामने जैसे ही नीतीश कुमार ने कहा कि मैं नीतीश कुमार लोगों का उल्लास चरम पर पहुंच गया.  नीतीश कुमार साल 2005 से लगातार बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं. बीच में कुछ महीनों के लिए उन्होंने जीतन राम मांझी को पदभार सौंपा था. 

क्रमांकनामपार्टीविधानसभा क्षेत्र
1नीतीश कुमार, मुख्यमंत्रीJDUMLC
2सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्रीBJPतारापुर विधानसभा सीट (मुंगेर)
3विजय सिन्हा, उपमुख्यमंत्रीBJPलखीसराय विधानसभा सीट (लखीसराय)
4विजय कुमार चौधरी JDUसरायरंजन विधानसभा सीट (समस्तीपुर)
5विजेंद्र यादवJDUसुपौल विधानसभा सीट (सुपौल)
6श्रवण कुमारJDUनालंदा विधानसभा सीट (नालंदा)
7मंगल पांडेयBJPसिवान विधानसभा सीट (सिवान)
8दिलीप जायसवालBJPMLC
9अशोक चौधरीJDUMLC
10लेसी सिंहJDUधमदाहा विधानसभा सीट (पूर्णिया)
11मदन सहनीJDUबहादुरपुर विधानसभा सीट (दरभंगा)
12नितिन नबीनBJPबांकीपुर विधानसभा सीट (पटना)
13रामकृपाल यादवBJPदानापुर विधानसभा सीट
14संतोष कुमार सुमनHAMMLC
15सुनील कुमारJDUभोरे विधानसभा सीट
16मोहम्मद जमा खानJDUचैनपुर विधानसभा सीट
17संजय सिंह टाइगरBJPआरा विधानसभा सीट (भोजपुर)
18अरुण शंकर प्रसादBJPखजौली विधानसभा सीट (मधुबनी)
19सुरेंद्र मेहताBJPबछवारा विधानसभा सीट (बेगुसराय)
20नारायण प्रसादBJPनौतन विधानसभा सीट (पश्चिम चंपारण)
21रमा निषादBJPऔराई विधानसभा सीट (मुजफ्फरपुर)
22लखेंद्र कुमार BJPपेटपुर सुरक्षित सीट (वैशाली)
23श्रेयसी सिंहBJPजमुई विधानसभ सीट (जमुई)
24प्रमोद कुमारBJPमोतिहारी विधानसभा सीट (मोतिहारी)
25संजय कुमार पासवानLJP(R)बखरी विधानसभा सीट (बेगूसराय)
26संजय कुमार सिंह

LJP(R)

महुआ विधानसभा सीट
27दीपक प्रकाशRLM-

बता दें कि BJP ने इस बार के कैबिनेट में सिर्फ 5 पुराने चेहरों को रिपीट किया है, जबकि नए चेहरों को ज्यादा मौका दिया है. इसके जरिए बीजेपी ने संदेश दिया है कि वो महिलाओं और युवाओं को ज्यादा तवज्जो देने वाली है. बीजेपी के कुल 11 मंत्रियों ने आज शपथ ली है, इसमें 2 महिलाएं शामिल हैं. गौरतलब है कि बिहार में एनडीए 202 सीटों पर जीत के साथ सत्ता में लौटी है. बीजेपी ने 89 सीटें, जेडीयू ने 85, लोजपा (आर) ने 19 सीटें, RLM ने चार और हम ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की है.

इन पांच चेहरों को किया रिपीट

बीजेपी ने इस बार के मंत्रिमंडल में सिर्फ 5 पुराने चेहरों सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंगल पाण्डेय, नितिन नबीन और दिलीप जायसवाल को ही रिपीट किया है. इसके बाद बाकी 6 नए चेहरों को नीतीश कैबिनेट में मौका दिया गया है. सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश के बाद दूसरे नंबर पर शपथ ली. 

बीजेपी ने रामकृपाल यादव, श्रेयसी सिंह, संजय सिंह टाइगर, अरुण शंकर प्रसाद, रमा निषाद, लखेंद्र कुमार रोशन को मौका दिया है. ये सभी पहली बार मंत्री बने हैं. इसमें दो महिलाओं को भी भाजपा ने मंत्री बनाया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com