Symbolic Image
इमिशन स्कैंडल में फंसी Volkswagen ने मंगलवार को भारत में करीब 2.3 लाख कारों को वापस मंगाने का फैसला किया है। इसे भारत में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉल बताया जा रहा है।
मंगलवार को कंपनी के अधिकारियों और सरकार के अधिकारियों की बैठक हुई जिसके बाद ये फैसला लिया गया। अधिकारियों के मुताबिक, Volkswagen ने उन कारों को वापस मंगाया है जिनमें E189 इंजन लगाए गए थे। ग्लोबल मार्केट में भी इसी इंजन में गड़बड़ी पाई गई थी।
भारत में ARAI ने भी अपनी जांच में Volkswagen की डीज़ल गाड़ियों के ऑन रोड इमिशन लेवल में अंतर पाया गया था। जिसके बाद सरकार ने कंपनी को नोटिस भेजकर जवाब देने को कहा था। भारत में Volkswagen की जो कारें इस दायरे में आईं हैं उनमें Jetta, Octavia, Audi A4 और Audi A6 के नाम शामिल हैं। सरकार ने ARAI की रिपोर्ट को ही आधार बनाकर Volkswagen से इस मुद्दे पर जवाब मांगा था।
सोमवार को ही नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने सरकार और Volkswagen को नोटिस भेजा था। जिसमें Volkswagen की गाड़ियों के प्रोडक्शन और बिक्री पर रोक लगाने की बात कही गई थी।
मंगलवार को कंपनी के अधिकारियों और सरकार के अधिकारियों की बैठक हुई जिसके बाद ये फैसला लिया गया। अधिकारियों के मुताबिक, Volkswagen ने उन कारों को वापस मंगाया है जिनमें E189 इंजन लगाए गए थे। ग्लोबल मार्केट में भी इसी इंजन में गड़बड़ी पाई गई थी।
भारत में ARAI ने भी अपनी जांच में Volkswagen की डीज़ल गाड़ियों के ऑन रोड इमिशन लेवल में अंतर पाया गया था। जिसके बाद सरकार ने कंपनी को नोटिस भेजकर जवाब देने को कहा था। भारत में Volkswagen की जो कारें इस दायरे में आईं हैं उनमें Jetta, Octavia, Audi A4 और Audi A6 के नाम शामिल हैं। सरकार ने ARAI की रिपोर्ट को ही आधार बनाकर Volkswagen से इस मुद्दे पर जवाब मांगा था।
सोमवार को ही नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने सरकार और Volkswagen को नोटिस भेजा था। जिसमें Volkswagen की गाड़ियों के प्रोडक्शन और बिक्री पर रोक लगाने की बात कही गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं