Symbolic Image
डीज़ल गेट मामले में बुरी तरह फंसी Volkswagen इन दिनों अपने ग्राहकों में कंपनी के प्रति विश्वास बनाए रखने की भरपूर कोशिश कर रही है। इमिशन स्कैंडल में फंसने के बाद कंपनी की ब्रांड वैल्यू पर बुरा असर पड़ा है। कंपनी की विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए Volkswagen अमेरिका में अपने ग्राहकों को गुडविल पैकेज दे रही है।
इस गुडविल पैकेज के तहत कंपनी Volkswagen के हर मालिक या ग्राहको को 1000 डॉलर यानी करीब 66 हज़ार रुपये के गिफ्ट वाऊचर ऑफर कर रही है। इस गिफ्ट वाऊचर में 500 डॉलर का प्री-पेड वीज़ा लॉयल्टी कार्ड, 500 डॉलर का डीलर क्रेडिट और करीब तीन साल के लिए 24-घंटे रोड साइड असिस्टेंस शामिल है।
गौरतलब है कि भारत में भी जांच के दौरान Volkswagen की डीज़ल गाड़ियों में इमिशन संबंधी गड़बड़ी पाई गई थी। जिसके बाद ARAI ने सरकार को जांच रिपोर्ट सौंपी थी। इस जांच रिपोर्ट के आधार पर भारत सरकार ने Volkswagen को नोटिस भेजकर सफाई देने के लिए कहा है।
इस गुडविल पैकेज के तहत कंपनी Volkswagen के हर मालिक या ग्राहको को 1000 डॉलर यानी करीब 66 हज़ार रुपये के गिफ्ट वाऊचर ऑफर कर रही है। इस गिफ्ट वाऊचर में 500 डॉलर का प्री-पेड वीज़ा लॉयल्टी कार्ड, 500 डॉलर का डीलर क्रेडिट और करीब तीन साल के लिए 24-घंटे रोड साइड असिस्टेंस शामिल है।
गौरतलब है कि भारत में भी जांच के दौरान Volkswagen की डीज़ल गाड़ियों में इमिशन संबंधी गड़बड़ी पाई गई थी। जिसके बाद ARAI ने सरकार को जांच रिपोर्ट सौंपी थी। इस जांच रिपोर्ट के आधार पर भारत सरकार ने Volkswagen को नोटिस भेजकर सफाई देने के लिए कहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं