विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2016

Volkswagen Ameo होगी नई सब-कॉम्पैक्ट सेडान, ऑटो एक्स्पो में होगा कार का ग्लोबल प्रीमियर

Volkswagen Ameo होगी नई सब-कॉम्पैक्ट सेडान, ऑटो एक्स्पो में होगा कार का ग्लोबल प्रीमियर
Volkswagen Ameo
Volkswagen ने जल्द लॉन्च होने वाली सब-कॉम्पैक्ट सेडान कार के नाम का ऐलान कर दिया है। ये नई सब-कॉम्पैक्ट सेडान Volkswagen Ameo के नाम से जानी जाएगी। इस कार का ग्लोबल प्रीमियर दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान किया जाएगा। Volkswagen दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दौरान तीन नए प्रोडक्ट शोकेस करेगी जिसमें से Ameo एक है।

पिछले साल Volkswagen Vento फेसलिफ्ट के लॉन्च के मौके पर कंपनी के इंडिया हेड Michael Mayer ने घोषणा की थी कि अगले दो साल के भीतर कंपनी 5 नए मॉडल भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी के आधिकारिक बयान के मुताबिक, 'Ameo' लैटिन शब्द से 'Amo' से लिया गया है जिसका मतलब 'I Love' होता है। इस कार को पूरी तरह से भारतीय बाज़ार को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

कंपनी ने ये भी दावा किया है कि इस कार में भारतीय ग्राहकों के लिए काफी कुछ होगा। इस कार में बेस्ट-इन-क्लास सेफ्टी फीचर, अच्छी क्वालिटी और बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव पर खास ध्यान दिया गया है।

इस कार को कंपनी के चाकन प्लांट में तैयार किया गया है। माना जा रहा है कि ये कार सब-कॉम्पैक्ट सेगमेंट के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है। दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दौरान Volkswagen Tiguan और Volkswagen Passat GTE को भी शोकेस किया जाएगा। Volkswagen Ameo से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए हमें ऑटो एक्स्पो के शुरू होने तक का इंतज़ार करना होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Volkswagen, Volkswagen Ameo, Delhi Auto Expo 2016, फॉक्सवैगन, फॉक्सवैगन की नई कार, दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016, फॉक्सवैगन एमियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com