जर्मन कार कंपनी Volkswagen आज भारत में अपनी सब-कॉम्पैक्ट कार Ameo की पहली झलक लोगों के बीच रखेगी। इस नई कार को जल्द ही भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया। Volkswagen Ameo भारत में कंपनी की पहली सब-कॉम्पैक्ट कार है। इस कार को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान डिस्प्ले पर भी रखा जाएगा।
Volkswagen Ameo को कंपनी के चाकन प्लांट में तैयार किया गया है। कंपनी के आधिकारिक बयान के मुताबिक, 'Ameo' लैटिन शब्द से 'Amo' से लिया गया है जिसका मतलब 'I Love' होता है। इस कार को पूरी तरह से भारतीय बाज़ार को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
कंपनी ने ये भी दावा किया है कि इस कार में भारतीय ग्राहकों के लिए काफी सुविधाएं होंगी। इस कार में बेस्ट-इन-क्लास सेफ्टी फीचर, अच्छी क्वालिटी और बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव पर खास ध्यान दिया गया है। खबरों के मुताबिक Volkswagen Ameo में 1.2-लीटर MPI पेट्रोल और 1.5-लीटर TDI डीज़ल इंजन लगा होगा। इसी इंजन का इस्तेमाल कंपनी Volkswagen Polo हैचबैक में भी करती है।
भारतीय बाज़ार में Volkswagen Ameo का मुकाबला Maruti Suzuki Swift DZire, Honda Amaze और Hyundai Xcent से होगा। दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दौरान Volkswagen Tiguan और Volkswagen Passat GTE को भी शोकेस किया जाएगा।
Volkswagen Ameo को कंपनी के चाकन प्लांट में तैयार किया गया है। कंपनी के आधिकारिक बयान के मुताबिक, 'Ameo' लैटिन शब्द से 'Amo' से लिया गया है जिसका मतलब 'I Love' होता है। इस कार को पूरी तरह से भारतीय बाज़ार को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
कंपनी ने ये भी दावा किया है कि इस कार में भारतीय ग्राहकों के लिए काफी सुविधाएं होंगी। इस कार में बेस्ट-इन-क्लास सेफ्टी फीचर, अच्छी क्वालिटी और बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव पर खास ध्यान दिया गया है। खबरों के मुताबिक Volkswagen Ameo में 1.2-लीटर MPI पेट्रोल और 1.5-लीटर TDI डीज़ल इंजन लगा होगा। इसी इंजन का इस्तेमाल कंपनी Volkswagen Polo हैचबैक में भी करती है।
भारतीय बाज़ार में Volkswagen Ameo का मुकाबला Maruti Suzuki Swift DZire, Honda Amaze और Hyundai Xcent से होगा। दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दौरान Volkswagen Tiguan और Volkswagen Passat GTE को भी शोकेस किया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं