विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2016

आज लॉन्च होगी TVS की Apache RTR 200 4V और Victor

आज लॉन्च होगी TVS की Apache RTR 200 4V और Victor
TVS Apache RTR 200 4V
TVS Apache RTR 200 4V और TVS Victor को आज लॉन्च कर दिया जाएगा। आपको याद दिला दें कि TVS Victor एक बार फिर भारतीय बाज़ार में वापसी कर रही है। इस बाइक को साल 2007 में बंद कर दिया गया था।

TVS Apache RTR 200 4V पर भी बाज़ार की नज़र टिकी हुई है। लॉन्च से ठीक पहले इस बाइक की स्पेसिफिकेशन ब्रोशर लीक हो गई है। लीक हुई ब्रोशर के मुताबिक इस बाइक में 197.75cc, सिंगल सिलिंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन लगा है जो 20 बीएचपी की ताकत और 18Nm का टॉर्क देगा। बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

कंपनी का दावा है कि Apache RTR 200 4V महज़ 3.9 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। बताया जा रहा है कि Apache 180 के मौजूदा मॉडल के इंजन को ही कंपनी ने दोबारा बोर करके उसे रिफाइन बनाया है। खबरों के मुताबिक Apache RTR 200 4V की ताकत KTM 200 Duke के मुकाबले 6 बीएचपी कम है।

बताया जा रहा है कि Apache RTR 2004V की माइलेज 30-35 किलोमीटर प्रति लीटर की है। बाइक का वज़न 140 किलोग्राम है जो अपने मुकाबले की बाइक KTM 200 Duke से 10 किलोग्राम ज्यादा है। बताया जा रहा है कि TVS की इस नई बाइक में टू-चैनल एबीएस भी लगा हो सकता है और इसकी कीमत 90,000 रुपये से लेकर 95,000 रुपये के आसपास हो सकती है।

TVS Victor को भी TVS Apache RTR 200 4V के साथ ही लॉन्च किया जाएगा। TVS Victor को पहली बार 2001 में लॉन्च किया गया था और उस जमाने में लोग इस बाइक को खासा पसंद करते थे। लेकिन बाद में खराब बिक्री को देखते हुए साल 2007 में इस बाइक के प्रोडक्शन को बंद कर दिया गया था।

लॉन्च के वक्त ही दोनों बाइक की कीमत का ऐलान कर दिया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
TVS Motor Co, Tvs Apache 200, TVS Bikes, TVS Apache RTR 200, TVS Victor, टीवीएस की नई बाइक, टीवीएस अपाची आरटीआर 200, टीवीएस विक्टर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com