Mahindra TUV 3OO
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में घोषणा की थी कि वो अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी TUV 3OO को 10 सिंतबर को लॉन्च करेगी। कंपनी ने फिलहाल इस गाड़ी की स्टीयरिंग व्हील और इंस्ट्रूमेंट पैनल की तस्वीर जारी की है। इस तस्वीर को देखने से ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि TUV 3OO की केबिन भी XUV 5OO और Quanto से मिलती-जुलती ही होगी।
TUV 3OO की स्टीयरिंग व्हील Quanto की तरह ही दिख रही है लेकिन इसमें क्रोम का इस्तेमाल भी किया गया है। वहीं इंस्ट्रूमेंट पैनल डिजिटल है जो XUV 5OO के इंस्ट्रूमेंट पैनल की तरह दिख रहा है। TUV 3OO की इस तस्वीर में ब्लैक-बीज इंटीरियर, इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ORVM) और एयरबैग भी देखा जा सकता है।
TUV 3OO एक बिल्कुल नया प्रोडक्ट है जिसे एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कंपनी ने इस कार की डिजाइनिंग के लिए इटैलियन कंपनी Pininfarina की मदद ली है। TUV 3OO में 2.2-लीटर mHawk इंजन लगा होगा जिसे mHawk80 नाम से जाना जाएगा। इस इंजन को कंपनी के चेन्नई प्लांट में तैयार किया गया है।
TUV 3OO की स्टीयरिंग व्हील Quanto की तरह ही दिख रही है लेकिन इसमें क्रोम का इस्तेमाल भी किया गया है। वहीं इंस्ट्रूमेंट पैनल डिजिटल है जो XUV 5OO के इंस्ट्रूमेंट पैनल की तरह दिख रहा है। TUV 3OO की इस तस्वीर में ब्लैक-बीज इंटीरियर, इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ORVM) और एयरबैग भी देखा जा सकता है।
TUV 3OO एक बिल्कुल नया प्रोडक्ट है जिसे एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। कंपनी ने इस कार की डिजाइनिंग के लिए इटैलियन कंपनी Pininfarina की मदद ली है। TUV 3OO में 2.2-लीटर mHawk इंजन लगा होगा जिसे mHawk80 नाम से जाना जाएगा। इस इंजन को कंपनी के चेन्नई प्लांट में तैयार किया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं