विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2016

भीषण गर्मी में कैसे रखें अपनी कार का ख्याल, जानें कुछ ज़रूरी टिप्स

भीषण गर्मी में कैसे रखें अपनी कार का ख्याल, जानें कुछ ज़रूरी टिप्स
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: लगातार बढ़ रही गर्मी की वजह से हमें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस दौरान हमें अपने स्वास्थ्य का भी खास ख्याल रखना पड़ता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गर्मी के दिनों में आपकी गाड़ियों पर भी कई बुरे प्रभाव पड़ते हैं। हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं, जिनकी मदद से आप गर्मियों में अपनी कार का खास ख्याल रख सकते हैं।

पढ़ें: क्यों लगती है कारों में आग, और क्या करें अगर धू-धू कर जलने लगे आपकी कार

1. जरूरी चेकलिस्ट:

* अक्सर लोग अपनी कार के टायर्स को नजरअंदाज कर देते हैं। गर्मी के दिनों में अक्सर कार का टायर प्रेशर अपने आप बढ़ जाता है। ऐसे में टायर फटने   की संभावना बनी रहती है। ऐसे में कार की टायर पर खास ध्यान देने की जरूरत है।
    
* टायर प्रेशर के अलावा कार के इंजन ऑयल को हमेशा चेक करते रहें। ये ना सिर्फ कार को चलाने में मदद करते हैं बल्कि ये इंजन के पुर्जों को साफ   और ठंडा रखने में भी मदद करते हैं।

* गर्मी के दिनों में कार में एसी की जरूरत सबसे ज्यादा होती है। ऐसे में कार के एसी का खास ख्याल रखें।

* गर्मी में ना सिर्फ कार को ठंडा रखना मुश्किल होता है बल्कि गर्मी की वजह से कार की कॉस्मेटिक पर भी बुरा असर पड़ता है। इसलिए अपनी कार को हमेशा ठंडी जगह पार्क करने की कोशिश करें।


2. क्या है बचाव:

* गर्मी के दिनों में UV प्रोटेक्शन वाली पॉलिश से नियमित तौर पर कार को वैक्स करते रहें। इससे कार को धूप से होने वाले नुकसान से सुरक्षा मिलेगी।   साथ ही कार का रंग उड़ने से भी बचेगा।
    
* सनशेड का इस्तेमाल करें इससे कार की केबिन में लगे प्लास्टिक को सुरक्षा मिलेगी और उसे फटने या रंग उड़ने से बचाया जा सकेगा। इसका इस्तेमाल   करने से कार थोड़ी ठंडी भी रहेगी।
    
* हाईवे पर ड्राइव करने के दौरान हमेशा अपनी कार के शीशे को बंद रखें और एसी ऑन रखें। इससे कार के अंदर एयर फ्लो बना रहेगा। इससे आप गर्मी से भी बचेंगे और आपकी कार माइलेज भी अच्छा देगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कार का ख्याल, कार टिप्स, मौसम की मार, गर्मी में कार, कार पर सलाह