प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइवे पर कार चलाते हुए ऐसा कई बार होता है कि हमारी कार पंक्चर हो जाती है। ऐसे मौकों पर अगर हम अकेले ड्राइव कर रहे हों तो परेशानी और बढ़ जाती है। हम आपको पंक्चर टायर बदलने के लिए कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जो आपको कभी भी काम आ सकते हैं।
1. सबसे पहले कार को सुरक्षित स्थान पर रोकें
जैसे ही आपको इस बात का अहसास हो कि आपकी कार का टायर पंक्चर हो गया है वैसे ही आप अपनी कार को रोड के किनारे किसी सुरक्षित स्थान पर खड़ी कर दें। पंक्चर टायर पर ज़्यादा दूर तक कार चलाना खतरनाक हो सकता है। साथ ही इसका असर टायर और गाड़ी पर भी पड़ सकता है। साइड लेते वक्त अपनी कार की पार्किंग/इमरजेंसी लाइट को तुरंत ऑन कर दें।
2. जैक सही जगह लगाएं
टायर बदलने के लिए सबसे जरूरी होता है कार को जैक की मदद से लिफ्ट करना। ऐसे में ये जानना ज़रूरी होता है कि जैक को किस जगह लगाया जाए ताकि कार को सही तरीके से लिफ्ट किया जा सके। इसके लिए आप ओनर मैनुअल की मदद ले सकते हैं।
3. पहले बोल्ट लूज़ करें
कार को लिफ्ट करने से पहले टायर के बोल्ट को लूज़ कर लें। इसके लिए आप कार के टूल-बॉक्स की मदद लें। लूज़ किए हुए बोल्ट को कार लिफ्ट करने के बाद ही बाहर निकालें।
4. कार को लिफ्ट करें
बोल्ट को लूज़ करने के बाद कार को जैक की मदद से लिफ्ट करें। कार को लिफ्ट करते वक्त किसी तरह की जल्दबाज़ी ना दिखाएं। कार को लिफ्ट करते वक्त ये ध्यान में रखें कि कार के अंदर कोई बैठा ना हो। कार को बिल्कुल भी ना हिलाएं क्योंकि ऐसे करने से जैक स्लिप कर सकता है।
5. टायर बदलें
कार को लिफ्ट करने के बाद लूज़ बोल्ट को पूरी तरह से बाहर निकालें। फिर पंक्चर टायर को बाहर की तरफ खींच कर लें। स्पेयर टायर लगाने के बाद बोल्ट पूरी तरह कसें। बोल्ट को कसने के बाद जैक को लूज़ करें। जैक को पूरी तरह लूज़ करने के बाद ये जरूर सुनिश्चित कर लें कि टायर का बोल्ट पूरी तरह से कसा हो।
6. पंक्चर टायर को रिपेयर कराएं
टायर बदलने के बाद आप वापस अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं। लेकिन जल्द से जल्द पंक्चर टायर को रिपेयर करवाना ना भूलें। ताकि दोबारा पंक्चर होने की स्थिति में आपके पास स्पेयर टायर हो।
1. सबसे पहले कार को सुरक्षित स्थान पर रोकें
जैसे ही आपको इस बात का अहसास हो कि आपकी कार का टायर पंक्चर हो गया है वैसे ही आप अपनी कार को रोड के किनारे किसी सुरक्षित स्थान पर खड़ी कर दें। पंक्चर टायर पर ज़्यादा दूर तक कार चलाना खतरनाक हो सकता है। साथ ही इसका असर टायर और गाड़ी पर भी पड़ सकता है। साइड लेते वक्त अपनी कार की पार्किंग/इमरजेंसी लाइट को तुरंत ऑन कर दें।
2. जैक सही जगह लगाएं
टायर बदलने के लिए सबसे जरूरी होता है कार को जैक की मदद से लिफ्ट करना। ऐसे में ये जानना ज़रूरी होता है कि जैक को किस जगह लगाया जाए ताकि कार को सही तरीके से लिफ्ट किया जा सके। इसके लिए आप ओनर मैनुअल की मदद ले सकते हैं।
3. पहले बोल्ट लूज़ करें
कार को लिफ्ट करने से पहले टायर के बोल्ट को लूज़ कर लें। इसके लिए आप कार के टूल-बॉक्स की मदद लें। लूज़ किए हुए बोल्ट को कार लिफ्ट करने के बाद ही बाहर निकालें।
4. कार को लिफ्ट करें
बोल्ट को लूज़ करने के बाद कार को जैक की मदद से लिफ्ट करें। कार को लिफ्ट करते वक्त किसी तरह की जल्दबाज़ी ना दिखाएं। कार को लिफ्ट करते वक्त ये ध्यान में रखें कि कार के अंदर कोई बैठा ना हो। कार को बिल्कुल भी ना हिलाएं क्योंकि ऐसे करने से जैक स्लिप कर सकता है।
5. टायर बदलें
कार को लिफ्ट करने के बाद लूज़ बोल्ट को पूरी तरह से बाहर निकालें। फिर पंक्चर टायर को बाहर की तरफ खींच कर लें। स्पेयर टायर लगाने के बाद बोल्ट पूरी तरह कसें। बोल्ट को कसने के बाद जैक को लूज़ करें। जैक को पूरी तरह लूज़ करने के बाद ये जरूर सुनिश्चित कर लें कि टायर का बोल्ट पूरी तरह से कसा हो।
6. पंक्चर टायर को रिपेयर कराएं
टायर बदलने के बाद आप वापस अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं। लेकिन जल्द से जल्द पंक्चर टायर को रिपेयर करवाना ना भूलें। ताकि दोबारा पंक्चर होने की स्थिति में आपके पास स्पेयर टायर हो।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं