विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2017

घने कोहरे के चलते 70 रेलगाड़ियां एक-एक दिन लेट, सात एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द

घने कोहरे के चलते 70 रेलगाड़ियां एक-एक दिन लेट, सात एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द
कोहरे के चलते 70 ट्रेनें लेट हैं, 22 का वक्त बदला गया है, और 7 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली: उत्तर भारत में घने कोहरे के बीच 70 रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, जबकि सात एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

उत्तर रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस निर्धारित समय से 26 घंटे देरी से, भागलपुर-आनंद विहार गरीबरथ और भागलपुर-नई दिल्ली विक्रमशिला एक्सप्रेस 23 घंटे और वैशाली एक्सप्रेस 25 घंटे देरी से चल रही है.

अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा 22 रेलगाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया है.

वहीं, दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस, फिरोजपुर कैंट-दिल्ली सराय रोहिल्ला इंटरसिटी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, नई दिल्ली-मंडुआडिह सुपरफास्ट एक्सप्रेस, हबीबगंज शताब्दी और लखनऊ स्वर्ण शताब्दी को रद्द कर दिया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली में कोहरा, ट्रेनों में देरी, ट्रेनें हुईं लेट, उत्तर भारत, मौसम की मार, कोहरे की मार, Fog In Delhi, Trains Delayed, Northern India, Fog In North India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com