विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2016

उत्तर भारत में सर्दी बढ़ी, कोहरे की वजह से रेल-हवाई यातायात पर असर

उत्तर भारत में सर्दी बढ़ी, कोहरे की वजह से रेल-हवाई यातायात पर असर
नई दिल्ली: उत्तरी भारत और मध्य प्रदेश तथा बिहार तक छाए कोहरे, धुंध और सर्दी की वजह से रेल व हवाई यातायात काफी प्रभावित हुआ है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली की ओर आने वाली 74 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जबकि खराब विज़िबिलिटी (दृश्यता) की वजह से तीन ट्रेनों को रद्द भी किया गया है. उत्‍तर प्रदेश में कई ट्रेनें लेट चल रही हैं, और कानपुर में कोहरे के चलते रेलों का आवागमन बहुत प्रभावित हुआ है. (ठिठुर रहा है कश्मीर : श्रीनगर में पारा शून्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस नीचे)
 
इसके अलावा हवाई यातायात भी कोहरे की वजह से प्रभावित हुआ है. एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर बताया कि वाराणसी, पटना और रांची में दृश्यता काफी कम है, जिसकी वजह से आने और जाने वाली उड़ानों में देरी की आशंका है. हालांकि एयरलाइन ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर दृश्यता ज़्यादा खराब नहीं है, और वहां उड़ानों का परिचालन सामान्य रहेगा.
 
बिहार से समाचार एजेंसी आईएएनएस से मिली ख़बर के मुताबिक, राजधानी पटना तथा आसपास के क्षेत्रों में सोमवार सुबह कोहरा छाया रहा तथा ठंडी हवा से मौसम सर्द बना रहा. मौसम विभाग ने आने वाले एक-दो दिन में तापमान में गिरावट के आसार जताए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, "आने वाले 24 घंटे के दौरान दिन में कोहरे का असर कम होगा, लेकिन ठंडी हवाएं चलने के करण न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी..."

इसी बीच, मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में सोमवार सुबह चली ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान तापमान में गिरावट के साथ चंबल, सागर, रीवा संभाग के अलावा ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, कटनी, शहडोल, उमरिया में कोहरा व धुंध छाने की संभावना जताई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मौसम, कोहरे की मार, धुंध की मार, ट्रेनें लेट, उड़ानों में देरी, हवाई यातायात, Fog In North India, Trains Running Late, Flights Delayed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com