• होम
  • ज्योतिष
  • 2026 में खूब बरसेगी कुबेर की कृपा, इन राशियों को मिलेगा बंपर लाभ

2026 में खूब बरसेगी कुबेर की कृपा, इन राशियों को मिलेगा बंपर लाभ

Kuber Ki Kripa: नए साल के शुरुआती महीनों में ग्रहों के राशि परिवर्तन और विशेष संयोग से चार अत्यंत प्रभावशाली राजयोग बनेंगे.

Written by Updated : December 20, 2025 8:56 PM IST
2026 में खूब बरसेगी कुबेर की कृपा, इन राशियों को मिलेगा बंपर लाभ
कुबेर की कृपा
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Kuber Ki Kripa: वर्ष 2026 की शुरुआत ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास मानी जा रही है. नए साल के शुरुआती महीनों में ग्रहों के राशि परिवर्तन और विशेष संयोग से चार अत्यंत प्रभावशाली राजयोग बनेंगे. इनमें हंस राजयोग, बुधादित्य राजयोग, महालक्ष्मी राजयोग और गजकेसरी राजयोग शामिल हैं. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, इन योगों (2026 me banana wale yog) का असर केवल व्यक्तिगत जीवन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि देश-दुनिया की स्थिति, आर्थिक हालात और नए अवसरों पर भी इसका प्रभाव दिखाई देगा. इन महाशुभ योगों (2026 ke mahashubh yog) के कारण कुछ राशियों के लिए भाग्य, करियर, धन, मान-सम्मान और रिश्तों में बड़ी उन्नति के संकेत मिल रहे हैं.

मकर राशि के लिए सुनहरा समय (Capricorn)

2026 में बनने वाले चारों राजयोग मकर राशि वालों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकते हैं. इस दौरान ग्रहों की स्थिति आपके कर्मस्थल यानी करियर, धन और भाग्य से जुड़े भावों को मजबूत करेगी. कामकाज में तेजी आएगी और लंबे समय से अटके हुए प्रोजेक्ट पूरे होने लगेंगे. जो लोग प्रमोशन या नई नौकरी की तलाश में हैं. उन्हें बड़ा मौका मिल सकता है. धन की स्थिति पहले से बेहतर होगी. पुराना पैसा वापस मिलने या आय का नया सोर्स बनने के योग हैं. विदेश यात्रा या विदेशी कंपनियों से जुड़ने का अवसर भी मिल सकता है. जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, लेकिन उसके साथ समाज और कार्यक्षेत्र में सम्मान भी मिलेगा.

कन्या राशि की बुद्धि और वाणी चमकेगी (Virgo)

कन्या राशि के स्वामी बुध हैं और 2026 में बनने वाला बुधादित्य राजयोग इस राशि पर सीधा असर डालेगा. आपकी सोच, वाणी और निर्णय लेने की क्षमता मजबूत होगी. ऐसे काम जिनमें दिमाग, योजना, संवाद और प्रेजेंटेशन की जरूरत होती है. उनमें शानदार सफलता मिलेगी. छात्रों के लिए ये समय पढ़ाई, प्रतियोगी परीक्षाओं और इंटरव्यू में कामयाबी दिलाने वाला हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों को नई पोजिशन या बदलाव का मौका मिलेगा. बिजनेस से जुड़े लोगों को नया कॉन्ट्रैक्ट, पार्टनरशिप या बड़ा लाभ मिल सकता है. धन की स्थिति सुधरेगी और खर्चों पर भी नियंत्रण रहेगा.

कर्क राशि का भाग्य होगा मजबूत (Cancer)

कर्क राशि वालों के लिए ये राजयोग भाग्य, घर-परिवार और मानसिक शांति का कारण बनेंगे. इस दौरान भाग्य आपका पूरा साथ देगा और जो काम लंबे समय से रुके हुए थे, वो अब आसानी से पूरे होंगे. करियर में नए अवसर मिलेंगे और तरक्की के योग बनेंगे. धन लाभ के संकेत हैं. खासकर संपत्ति, जमीन, वाहन या पुराने निवेश से फायदा हो सकता है. परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा, रिश्तों में मजबूती आएगी और विवाह के योग भी बन सकते हैं. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.