
बीजेपी के लिए इकलौती सीट जीतने वाले पूर्व कांग्रेसी मंत्री बुद्ध धन चकमा (Buddha Dhan Chakma)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मिजोरम में खुला बीजेपी का खाता
पूर्व कांग्रेस के मंत्री ने जीती सीट
कांग्रेस के मंत्री भी रह चुके हैं बुद्ध धन
बीजेपी के 'चाणक्य' अमित शाह को ऐसे मिला 'चौथा झटका', कांग्रेस मुक्त भारत का सपना हुआ चकनाचूर!
मिजोरम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एकमात्र विजेता बुद्ध धन चकमा (Buddha Dhan Chakma) ने टुईचॉन्ग (Tuichawng) सीट से 11419 वोट प्राप्त किए. उन्होंने बहुमत हासिल करने वाली पार्टी मिजो नेशनल फ्रेंट (Mizo National Front) के नेता रसिक मोहन चकमा को 1594 वोटों से हराया. रसिक मोहन ने 9825 वोट हासिल किए थे. वहीं निवर्तमान रूलिंग पार्टी के नेता कलि कुमार टोंगचान्ग्या तीसरे नंबर पर रहे और चौथे स्थान पर नेशनल पीपुल्स पार्टी के डोयमोय देवेंग चकमा को सिर्फ 250 वोट मिला. कुल मिलाकर देखा जाए तो चकमा समुदाय में अच्छी पकड़ की वजह से बुद्ध धन चकमा को फायदा मिला.
बीजेपी में दो महीने पहले आए बुद्ध धन चकमा ने 16 अक्टूबर 2018 को कांग्रेस पार्टी से अलविदा लिया था. मिजोरम की बीजेपी ईकाई के अध्यक्ष प्रो. जॉन वी हलुना ने बताया था कि बुद्ध विधानसभा चुनाव में टुईचॉन्ग (Tuichawng) सीट से चुनाव लड़ेंगे, क्योंकि यहां उनकी दावेदारी ज्यादा मजबूत है. बुद्ध धन के बारे में बात करें तो उन्होंने 21 अगस्त, 2017 को मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि चकमा समुदाय के कुछ छात्रों संग देशभर के मेडिकल कॉलेजों द्वारा प्रवेश के लिए भेदभाव किया गया; जबकि राज्य कोटा के अनुसार वह सभी एमबीबीएस के लिए योग्य थे.
देखें Video-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं