विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2017

UP Assembly Results: अखिलेश यादव बोले- कभी-कभी समझाने से नहीं, बहकाने से वोट मिलते हैं

यूपी चुनावों के नतीजों पर मीडिया से मुखातिब अखिलेश यादव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में सपा-कांग्रेस गठबंधन की करारी हार पर अखिलेश यादव ने कहा है कि वह जनता के फैसले को स्वीकार करते हैं और उम्मीद जताते हैं कि नई सरकार बेहतर काम करेगी. अखिलेश ने कहा कि नई सरकार के गठन के बाद पहली कैबिनेट बैठक के बाद जो निर्णय आएंगे, उसका हम सबको इंतजार रहेगा. किसानों का कर्ज माफ हुआ तो बहुत खुशी होगी. अखिलेश ने कहा कि लोकतंत्र में कभी-कभी समझाने से नहीं, बहकाने से वोट मिलते हैं.

बसपा प्रमुख मायावती द्वारा ईवीएम पर उठाए गए सवाल को लेकर अखिलेश ने कहा कि सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए. अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन जारी रहेगा, इस गठबंधन से हमें लाभ हुआ. इस गठबंधन के जरिये दो युवा नेता साथ आए. अखिलेश ने कहा कि हमने यूपी के विकास के लिए काम किया, जब तक कोई हमसे अच्छा काम करके नहीं दिखाता, तब तक हमारा काम जरूर बोलेगा.

अखिलेश ने कहा, पूरे चुनाव में मुझे नहीं लगा कि ऐसा होगा. मेरी सभाओं में भारी भीड़ उमड़ती थी. पता नहीं क्या हुआ. उन्होंने टीस भरे अंदाज में कहा, गरीब को अक्सर पता ही नहीं होता कि वह क्या चाहता है. किसान को पता ही नहीं होता कि उसे क्या मिलने जा रहा है. मैं समझता हूं कि जनता कुछ और सुनना चाहती रही होगी. जनता को अगर एक्सप्रेस-वे नहीं पसंद आया तो शायद उसने यूपी में बुलेट ट्रेन के लिए वोट दिया हो.

उन्होंने कहा, जनता को लगता होगा कि जो सरकार बनेगी वह 1000 रुपये महीने से ज्यादा पेंशन देगी. हमने किसानों का 1600 करोड़ रुपये कर्ज माफ किया था. अब लगता होगा कि भाजपा की पहली कैबिनेट बैठक में यूपी के किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा, इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी विधानसभा चुनाव परिणाम, UP Assembly Poll Result 2017, अखिलेश यादव, Akhilesh Yadav, समाजवादी पार्टी, भाजपा, कांग्रेस, Samajwadi Party, UP Assembly Poll 2017, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com