विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2017

यूपी चुनाव 2017 : डिंपल यादव का पीएम मोदी को जवाब, कहा 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है'

यूपी चुनाव 2017 : डिंपल यादव का पीएम मोदी को जवाब, कहा 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है'
सपा की कई रैलियों में इस बार डिंपल यादव नजर आ रही हैं
इलाहाबाद: यूपी चुनाव में जुमलों की मानों लड़ाई छिड़ी हुई है. एक के बाद एक लाइनें और ताने एक दूसरे पर मारे जा रहे हैं. ऐसे में डिंपल यादव भी कहां पीछे रहने वाली थीं. समाजवादी पार्टी की नेता और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने एक रैली में पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है, जो है नाम वाला वही तो बदनाम है..'

कॉटन की साड़ी और छोटी सी लाल बिंदी लगाए डिंपल यादव, सपा की एक और उम्मीदवार रिचा सिंह के लिए चुनावी अभियान कर रही थीं. उनका भाषण सुनने के लिए कई महिलाएं जुटी थीं जो उन्हें 'डिंपल भाभी' कहकर बुलाती हैं. गौरतलब है कि 2009 में डिंपल यादव को राज बब्बर ने फिरोज़ाबाद से संसदीय चुनाव में हराया था. लेकिन तीन साल बाद जब अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री बनने के बाद कन्नौज की सीट से बतौर सांसद इस्तीफा दिया तो उसके बाद डिंपल यादव यहां से निर्विरोध चुनी गईं.

डिंपल यादव को आमतौर पर कम ही बोलते देखा जाता है, वह संसद में सवाल नहीं पूछने के लिए जानी जाती रही, संसद में हुई बहस में उन्होंने सिर्फ दो बार हिस्सा लिया और उनकी उपस्थिति का रिकॉर्ड मात्र 37 प्रतिशत रहा. 2014 में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों पर रुक रुककर दिए गए भाषण में डिंपल ने कहा था कि उनके ससुर खुश हैं कि 'आखिरकार मैं बोल रही हूं.'

लेकिन इस बार के चुनाव में उन्होंने एक कदम बढ़ाया है और पीएम पर प्रहार करने के लिए वह अपने पति के साथ आगे आई हैं. पिछले दिनों, उन्होंने कहा था कि पीएम मन की बात तो बहुत तेजी से कर लेते हैं लेकिन काम की बात बहुत ही कम करते हैं. अखिलेश यादव ने भी यही बात राहुल गांधी के साथ एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी विधानसभा चुनाव 2017, UP Assembly Elections 2017, Khabar Assembly Polls 2017, डिंपल यादव, Dimple Yadav, समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव, Akhilesh Yadav, Samajwadi Party
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com