विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2017

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद बोले - यूपी में बीजेपी की जीत 2014 से बड़ी

रविशंकर प्रसाद ने यूपी को 2014 की जीत से बड़ा बताया

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा कि यह 2014 के लोकसभा चुनावों से अधिक बड़ी जीत है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा दो-तिहाई से अधिक बहुमत की ओर बढ़ती नजर आ रही है. पार्टी अब तक छह सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि 293 पर आगे है.

राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए प्रसाद ने कहा, उत्तर प्रदेश में (भाजपा की) जीत भारतीय राजनीति में एक बड़ा बदलाव है. यह हमारी 2014 की जीत से बड़ी है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश 'भारत की प्रयोगशाला' है और भाजपा के प्रदर्शन ने 'नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण' को साबित कर दिया है. उन्होंने कहा, हमें मोदी के नेतृत्व और उनके द्वारा उत्तर प्रदेश में किए गए कार्यों पर गर्व है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रविशंकर प्रसाद, भारतीय जनता पार्टी, यूपी विधानसभा चुनाव, Ravishankar Prasad, Khabar Assembly Polls 2017, BJP, UP Assembly Poll 2017