विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2017

विनय कटियार को स्टार प्रचारक बनाने पर रॉबर्ट वाड्रा ने बीजेपी पर किया ये हमला

विनय कटियार को स्टार प्रचारक बनाने पर रॉबर्ट वाड्रा ने बीजेपी पर किया ये हमला
रॉबर्ट वाड्रा पिछले कुछ समय से राजनीति में सक्रिय होते जा रहे हैं...
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने बीजेपी के स्टार प्रचारक की सूची में शामिल हुए विनय कटियार और पार्टी पर हमला बोला है. वाड्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मैं हैरान हूं कि स्टार प्रचारकों की लिस्ट में ऐसे दागी लोगों का नाम है जो न सिर्फ महिलाओं का सम्मान करना नहीं जानते हैं बल्कि उन पर भद्दी टिप्पणियां करते हैं. भगवान हमें बचाएं! हालांकि रॉबर्ट वाड्रा के इस कटाक्ष पर फिलहाल विनय कटियार ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता विनय कटियार को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किए जाने के बाद वाड्रा ने यह ट्वीट किया.
  उधर, यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने एएनआई से बातचीत में वाड्रा की बात का जवाब दिया है. केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि बीजेपी रॉबर्ट वाड्रा से पूछकर स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार नहीं करती है. महिलाओं के प्रति जितना सम्मान और समर्पण बीजेपी का है, कांग्रेस उस पर सवाल ना उठाए तो अच्छा है. वाड्रा कांग्रेस के नेता बनकर आते तो उनको हम जवाब देते.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रॉबर्ट वाड्रा, विनय कटियार, बीजेपी, कांग्रेस, स्टार प्रचारक, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, Khabar Assembly Polls 2017, Vinay Katiyar, Robert Vadra, Congress, Star Campaigner
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com