
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...
नई दिल्ली:
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'नया भारत' उभर रहा है और वह विकास का पक्षधर है. उन्होंने जनता से कहा कि वह नए भारत के निर्माण का संकल्प लें और नरेंद्र मोदी मोबाइल एप पर अपनी प्रतिबद्धता जताए.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'एक नया भारत उभर रहा है, जिसके पास 125 करोड़ भारतीयों की ताकत और क्षमता है. यह भारत विकास का पक्षधर है.' उन्होंने आगे लिखा, 'वर्ष 2022 में जब हम आजादी के 75 वर्ष पूरे करेंगे तब तक हमें ऐसा भारत बना लेना चाहिए जिस पर गांधी जी, सरदार पटेल और डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर को गर्व हो.'
इसके एक ही दिन पहले उत्तर प्रदेश चुनाव परिणामों में भाजपा को तीन चौथाई बहुमत मिला. इसने सपा-कांग्रेस गठबंधन और बसपा को पूरी तरह से रौंद दिया. उत्तराखंड में भी भाजपा 70 सीटों में से 56 सीटें हासिल कर सत्ता में आ गई है. यहां कांग्रेस महज 11 सीटों पर सिमट कर रह गई.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'एक नया भारत उभर रहा है, जिसके पास 125 करोड़ भारतीयों की ताकत और क्षमता है. यह भारत विकास का पक्षधर है.' उन्होंने आगे लिखा, 'वर्ष 2022 में जब हम आजादी के 75 वर्ष पूरे करेंगे तब तक हमें ऐसा भारत बना लेना चाहिए जिस पर गांधी जी, सरदार पटेल और डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर को गर्व हो.'
इसके एक ही दिन पहले उत्तर प्रदेश चुनाव परिणामों में भाजपा को तीन चौथाई बहुमत मिला. इसने सपा-कांग्रेस गठबंधन और बसपा को पूरी तरह से रौंद दिया. उत्तराखंड में भी भाजपा 70 सीटों में से 56 सीटें हासिल कर सत्ता में आ गई है. यहां कांग्रेस महज 11 सीटों पर सिमट कर रह गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश चुनाव परिणाम, Uttar Pradesh Election Results, BJP, Prime Minister Narendra Modi, Khabar Assembly Polls 2017, UP Assembly Poll 2017