
बरेली की रैली में मायावती
बरेली:
उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल गर्म है. बरेली में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक बार समाजवादी पार्टी और उनकी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने ने पार्टी समर्थकों की रैली में कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा जंगलराज का प्रतीक है.
मायावती ने कहा कि एक बार फिर सपा दाग़ी चेहरों पर चुनाव लड़ रही है. उन्होंने अन्य प्रमुख दल बीजेपी पर भी कई हमले किए. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बीजेपी की ग़लत नीतियों से लोग परेशान हैं.
उन्होंने दावा किया कि राज्य की सपा सरकार ने उनके द्वारा शुरू की गईं योजनाओं का नाम बदल दिया है. दलितों, अल्पसंख्यकों की हालत यूपी में ख़राब है.
मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी को चुनाव में ज़बरदस्त नुक़सान उठाना पड़ेगा. उन्होंने समाजवादी पार्टी में चली भीतरी राजनीति पर सवाल दागे और आरोप लगाया कि पुत्र मोह में मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल यादव को कई बार अपमानित किया है.
मायावती ने कहा कि एक बार फिर सपा दाग़ी चेहरों पर चुनाव लड़ रही है. उन्होंने अन्य प्रमुख दल बीजेपी पर भी कई हमले किए. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बीजेपी की ग़लत नीतियों से लोग परेशान हैं.
उन्होंने दावा किया कि राज्य की सपा सरकार ने उनके द्वारा शुरू की गईं योजनाओं का नाम बदल दिया है. दलितों, अल्पसंख्यकों की हालत यूपी में ख़राब है.
मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी को चुनाव में ज़बरदस्त नुक़सान उठाना पड़ेगा. उन्होंने समाजवादी पार्टी में चली भीतरी राजनीति पर सवाल दागे और आरोप लगाया कि पुत्र मोह में मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल यादव को कई बार अपमानित किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मायावती, बरेली, उत्तर प्रदेश चुनाव, समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, बीएसपी, Mayawati, Bareilly, Uttar Pradesh, Samajwadi Party, Akhilesh Yadav, Mulayam Singh Yadav, BSP