
दिग्विजय सिंह ने यूपी नतीजों पर दी प्रतिक्रिया
नई दिल्ली:
कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन को देखते हुए पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी का कद कम किए जाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता. सिंह ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व में बदलाव को लेकर प्रश्न के जवाब में मीडिया से कहा, राहुल गांधी का कद कम किए जाने का सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने कहा, नेहरू-गांधी परिवार कांग्रेस की एकजुटता के लिहाज से महत्वपूर्ण है और राहुल ही इसका नेतृत्व कर सकते हैं. भाजपा के उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जीत की ओर बढ़ने के मद्देनजर सिंह ने स्वीकार किया कि कांग्रेस को क्षेत्रीय स्तर पर नए नेतृत्व की जरूरत है. सिंह ने कहा, मैंने पहले भी कहा है कि हमें राज्यों में नए नेतृत्व की जरूरत है. जिन राज्यों में हमारे क्षेत्रीय नेता मजबूत नहीं हैं, वहां हमें निर्णायक फैसले लेने की जरूरत है. हालांकि, पार्टी पंजाब में जीत की ओर बढ़ रही है और मणिपुर और गोवा में सबसे आगे चल रही है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिग्विजय सिंह का अफेयर, भाजपा, कांग्रेस, राहुल गांधी, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, Digvijay Singh, BJP, Congress, UP Assembly Poll 2017, Rahul Gandhi, Khabar Assembly Polls 2017