
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद...
मथुरा:
कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी गुलाम नबी आज़ाद ने दावा किया कि कांग्रेस सपा का गठबंधन दो साल बाद आने वाले लोकसभा चुनावों में भी न केवल कायम रहेगा, बल्कि दोनों पार्टिंयां मिलकर सरकार भी बनाएंगी. आजाद ने चुनावी सभा में कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मिलकर उत्तर प्रदेश के किसानों, मजदूरों, नौजवानों और अकलियत के लिए जो सपने देखे हैं, हम उन्हें केवल सपना नहीं रहने देंगे. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मिलकर उन ख्वाबों को पूरा करेंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि मिली-जुली सरकार भी बनाएंगे, जिसके मुख्यमंत्री अखिलेश यादव होंगे.’’
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जोड़ी न सिर्फ एक चुनाव, बल्कि आगे भी साथ रहेगी. आगे आने वाला लोकसभा चुनाव में भी साथ लड़ेगी. तब केंद्र में भी सरकार बनाएगी. इसलिए आने वाला जो चुनाव है वह न सिर्फ इस राज्य के लिए है, बल्कि देश विकास के लिए है. तब विकास का दौर होगा, प्रगति का दौर होगा.
उन्होंने कहा, ‘‘तब ऐसे वातावरण का निर्माण होगा जिसमें किसी में किसी के प्रति कोई खौफ न रहे. हिन्दू-मुस्लिम सभी एक साथ मिलकर साथ रहें. यही हमारी तहज़ीब है, जो आज से नहीं अकबर के जमाने से भी पहले से चली आ रही है.’’ उन्होंने उत्तर प्रदेश चुनाव की तुलना अमेरिका के राष्ट्रपति के चुनाव से करते हुए कहा, ‘‘यह कोई साधारण प्रदेश नहीं है. यहां से भारत की राजनीति की दशा और दिशा उसी प्रकार तय होती है जैसे अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने से सारी दुनिया का भविष्य तय हो जाता है. तभी तो सारी दुनिया अमेरिकी चुनाव पर नजर गड़ाए रहती है’’
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जोड़ी न सिर्फ एक चुनाव, बल्कि आगे भी साथ रहेगी. आगे आने वाला लोकसभा चुनाव में भी साथ लड़ेगी. तब केंद्र में भी सरकार बनाएगी. इसलिए आने वाला जो चुनाव है वह न सिर्फ इस राज्य के लिए है, बल्कि देश विकास के लिए है. तब विकास का दौर होगा, प्रगति का दौर होगा.
उन्होंने कहा, ‘‘तब ऐसे वातावरण का निर्माण होगा जिसमें किसी में किसी के प्रति कोई खौफ न रहे. हिन्दू-मुस्लिम सभी एक साथ मिलकर साथ रहें. यही हमारी तहज़ीब है, जो आज से नहीं अकबर के जमाने से भी पहले से चली आ रही है.’’ उन्होंने उत्तर प्रदेश चुनाव की तुलना अमेरिका के राष्ट्रपति के चुनाव से करते हुए कहा, ‘‘यह कोई साधारण प्रदेश नहीं है. यहां से भारत की राजनीति की दशा और दिशा उसी प्रकार तय होती है जैसे अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने से सारी दुनिया का भविष्य तय हो जाता है. तभी तो सारी दुनिया अमेरिकी चुनाव पर नजर गड़ाए रहती है’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अखिलेश यादव, राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, उत्तर प्रदेश चुनाव 2017, Akhilesh Yadav, Rahul Gandhi, Samajwadi Party, Cognress, Khabar Assembly Polls 2017, Gulam Nabi Azad, गुलाम नबी आजाद