विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2017

बीजेपी का आरोप, अखिलेश ने मुख्यमंत्री पद की गरिमा को पहुंचायी ठेस

बीजेपी का आरोप, अखिलेश ने मुख्यमंत्री पद की गरिमा को पहुंचायी ठेस
चुनाव के मद्देनजर नेताओं के बयान विवादों में आते जा रहे हैं.
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की टिप्पणी ‘अन्य दलों से धन लें पर वोट साइकिल को दें’ पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की बयानबाजी कर अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री खोखली बातें कर रहे हैं. उनका बयान मुख्यमंत्री पद की गरिमा के खिलाफ है, जिसमें उन्होंने वोटरों से कहा कि वे भले ही अन्य दलों से पैसा ले लें लेकिन वोट ‘साइकिल’ (सपा का चुनाव निशान) को ही दें.

पाठक ने आरोप लगाया कि पिछले पांच साल में केन्द्र की ओर से भेजे गए धन का राज्य सरकार ने उपयोग नहीं किया. इसके अलावा राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. जंगलराज कायम है.

भदोही में एक चुनाव जनसभा में अखिलेश ने कहा था, ‘‘मैंने सुना है कि वोटरों को पैसा दिया जा रहा है. मेरी आपको सलाह है कि पैसा रख लीजिए और साइकिल को वोट दे दीजिए.’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, अखिलेश यादव, Khabar Assembly Polls 2017, UP Assembly Poll 2017, Akhilesh Yadav, BJP