विज्ञापन
This Article is From May 19, 2016

असम और केरल में सत्ता से बेदखल होने के बाद राहुल गांधी बोले, और मेहनत करेंगे

असम और केरल में सत्ता से बेदखल होने के बाद राहुल गांधी बोले, और मेहनत करेंगे
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी लोगों का विश्वास जीतने के लिए अधिक मेहनत करेंगे।

राहुल गांधी ने असम और केरल में सत्ता से बेदखल होने के बाद ट्वीट कर कहा, "हम तब तक मेहनत करते रहेंगे जब तक लोगों के विश्वास को जीतने में कामयाब नहीं हो जाते।"

बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने कांग्रेस की हार पर NDTV से कहा, 'राहुल गांधी को 'पर्सन ऑफ द मैच' का खिताब दिया जाना चाहिए, क्योंकि वह वहीव्यक्ति हैं, जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि कांग्रेस वैसा ही प्रदर्शन करे, जैसा कि वह पिछले कुछ सालों से करती आ रही है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, विधानसभा चुनाव 2016, केरल, असम, Rahul Gandhi, Assembly Polls 2016, Assam
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com