विज्ञापन
This Article is From May 02, 2016

चुनाव आयोग ने राज्य पुलिस के बारे में ममता बनर्जी के दावे की सीडी मांगी

चुनाव आयोग ने राज्य पुलिस के बारे में ममता बनर्जी के दावे की सीडी मांगी
ममता बनर्जी की फाइल तस्वीर
कोलकाता: चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी द्वारा रविवार को एक रैली में दिए उस भाषण की रिकार्डिंग की सीडी मांगी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि पुलिस के एक वर्ग ने आयोग के इशारे पर लोगों पर 'आतंक का इस्तेमाल' किया है। ममता ने उक्त भाषण में उन्हें सत्ता में आने पर 'परिणाम' की भी चेतावनी दी थी।

अतिरिक्त सीईओ दिव्येंदु सरकार ने सोमवार को कहा, 'हमने जिलाधिकारी से भाषण की सीडी मांगी है। हम सीडी चुनाव आयोग को भेजेंगे और वे उस पर निर्णय करेंगे।' ममता ने पूर्वी मेदिनीपुर जिले के चांदीपुर में आयोजित एक रैली में आरोप लगाया था कि अधिकारियों को कोलकाता पुलिस आयुक्त, जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक के पद पर चुनाव आयोग के निर्देश पर नियुक्त किया जा रहा है। ममता ने कहा था कि उन्होंने इस पर ध्यान दिया है कि किसने क्या किया है और यह भी कि किसने 'निष्पक्ष ढंग' से काम किया है।

अतिरिक्त सीईओ ने कहा, 'हम उस पर नजर रखते हैं कि आसपास क्या हो रहा है। इस मामले में हमें राजनीतिक दलों से शिकायतें मिली हैं। बीजेपी और माकपा दोनों ने हमें शिकायत की है।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल चुनाव, विधानसभाचुनाव2016, चुनाव आयोग, तृणमूल कांग्रेस, Mamata Banerjee, AssemblyPolls2016, Election Commission, TMC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com