पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शुक्रवार को रांची में केन्द्र की भाजपा सरकार को नाकाबिल बताते हुए कहा कि उसकी नीतियों के चलते देश की अर्थव्यवस्था भारी संकट में है और राष्ट्रीय विकास दर पांच प्रतिशत के भी नीचे जाने की आशंका है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) झारखंड (Jharkhand) में अब तक चार राजनीतिक सभाएं कर चुके हैं और पार्टी के नेताओं के अनुसार उनकी कम से कम चार से छह सभाएं हो सकती हैं. अब तक की पीएम नरेंद्र मोदी की सभाओं में उनके भाषण से साफ है कि वे स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में धारा 370 और राम मंदिर पर सर्वोच्च न्यायालय के फ़ैसले को अपनी बड़ी उपलब्धि के रूप में गिना रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को झारखंड (Jahrkhand) की चुनावी यात्रा पर थे. उन्होंने खूंटी और जमशेदपुर में दो सभाओं को सम्बोधित किया. जमशेदपुर की सभा में पीएम मोदी ने अचानक कहा कि मोदी की एक ही पहचान है कमल का फूल और जहां कमल का फूल नहीं है वहां मोदी नहीं है. मोदी का यह कहना था कि लोग इसका अपने अपने तरीके से अर्थ निकालने लगे.
पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण के मतदान से तीन बातें स्पष्ट हुई हैं. पहली बात यह कि लोकतंत्र को मजबूत करने और राष्ट्र निर्माण में झारखंड के लोगों की आस्था अभूतपूर्व है. दूसरी बात यह कि बीजेपी सरकार ने जिस प्रकार नक्सलवाद की कमर तोड़ी है, उससे यहां डर का माहौल कम हुआ है और विकास का माहौल बना है. और तीसरी बात ये कि झारखंड के लोगों में भाजपा सरकार के प्रति एक विश्वास की भावना है.
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह निर्देश पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने दिया है. बता दें, भाजपा के राज्य में कैबिनेट मंत्री रहे सरयू राय झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ जमशेदपुर पूर्व से चुनाव लड़ रहे हैं, क्योंकि पार्टी ने उन्हें जमशेदपुर पश्चिम से टिकट नहीं दिया था. इतना ही नहीं वह रघुवर दास को हराने के लिए खुल कर प्रचार प्रसार कर रहे हैं.
झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार तेज़ होता जा रहा है. जहां भाजपा की तरफ़ से प्रचार की कमान ख़ुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह संभाले हुए हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी की और से पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहली चुनावी सभा को सिमडेगा में संबोधित किया.
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को विधानसभा चुनाव वाले राज्य झारखंड के सिमडेगा जिले में एक रैली को संबोधित कर पार्टी के लिए अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. पांच चरणों में से एक चरण का मतदान होने के दो दिन बाद राहुल की रैली सिमडेगा के कॉलेज रोड स्थित बाजारटांड़ मैदान में दिन के 1.30 बजे होगी. पार्टी के एक नेता ने कहा कि बाकी बचे चार चरणों में राहुल गांधी की और चार रैलियां होंगी. ये रैलियां 7, 12, 16 और 20 दिसंबर को होंगी.
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को दावा किया कि बीजेपी राज्य में चल रहे विधानसभा चुनाव के बाद झारखंड में बहुमत की सरकार बनाएगी. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीजेपी समाधान देती है, जबकि कांग्रेस जटिलता पैदा करती है. बीजेपी के दोनों नेताओं ने रविवार को झारखंड में अलग-अलग स्थानों पर चुनावी रैलियों को संबोधित किया. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी एक जनसभा को संबोधित किया.
झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लगभग 65 प्रतिशत मतदान के साथ जहां लोकतंत्र प्रथम श्रेणी में पास हो गया, वहीं किसी भी तरह हिंसा करने और मतदान को बाधित करने के प्रयासों में विफल होकर नक्सली लोकतंत्र को फेल करने में खुद ही बुरी तरह फेल हो गए.
Jharkhand Assembly Election 2019: चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि मतदान का समय पांच बजे समाप्त होने तक कुल 64.4 प्रतिशत मतदान हुआ. हालांकि अभी दूरदराज के कई नक्सल प्रभावित इलाकों से अंतिम रिपोर्ट आना बाकी है. वहां की रिपोर्ट आने के बाद मतदान का प्रतिशत और बढ़ने की संभावना है.
Jharkhand Assembly Election 2019 : पलामू जिले के कोसियारा गांव के एक मतदान केंद्र का वीडियो सामने आया है, जिसमें कांग्रेस का उम्मीदवार बंदूक लहराता दिखाई दे रहा है. समाचार एजेंसी ANI द्वारा जारी किये गए वीडियो के मुताबिक पलामू के कोसियारा में कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी और बीजेपी के प्रत्याशी आलोक चौरसिया के समर्थकों के बीच झड़प हो गई.
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को पहले चरण में 13 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस बार कुल 189 उम्मीदवार मैदान में हैं और ज्यादातर सीटों पर कड़ा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस की बीच में देखा जा रहा है.
Jharkhand Assembly Election 2019: झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में सबसे ज्यादा 28 उम्मीदवार भवनाथपुर सीट से चुनाव मैदान में हैं जबकि सबसे कम नौ प्रत्याशी चतरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
Jharkhand Election 2019: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 सीटों के लिए रविवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. इस दौरान कुल 4,892 मतदान केन्द्रों पर मतदान होना है.
झारखंड के गढ़वा में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को गृहमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की नाराजगी का सामना करना पड़ा है. दरअसल अमित शाह वहां एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे लेकिन बताया जा रहा है. भीड़ वैसी नहीं थी जैसा कि आम तौर पर अमित शाह की रैलियों में देखी जाती है. भीड़ कम देखकर अमित शाह ने कहा, 'मैं भी बनिया हूं जानता हूं सभा में आई 20 से 25 हजार की भीड़ से चुनाव नहीं जीते जाते हैं
राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास, केन्द्रीय जनजातीय कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा और अन्य नेताओं की उपस्थिति में रविशंकर प्रसाद ने दावा किया कि भाजपा की वर्तमान राज्य सरकार ‘सर्वव्यापी एवं सर्वस्पर्शी’ है और इसी रूप में आगे भी जनता की सेवा करती रहेगी.
Jharkhand Election 2019: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने बुधवार को दावा किया कि महाराष्ट्र की राजनीतिक घटनाओं और हरियाणा के चुनाव परिणामों का झारखंड के विधानसभा चुनावों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि सरकारी टेंडर में 25 करोड़ रुपये तक के काम सिर्फ स्थानीय लोगों को दिए जाएंगे. भूमि अधिकार कानून बनाकर सभी स्थानीय भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराई जाएगी. इसी प्रकार सरकारी नौकरी में आरक्षण का प्रतिशत बढ़ाने का भी वादा झामुमो ने किया.