विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2019

CM रघुवर दास की सीट समेत 20 सीटों के लिए प्रचार समाप्त, कल मतदान 

झारखंड विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार बृहस्पतिवार की शाम को बंद हो गया.

CM रघुवर दास की सीट समेत 20 सीटों के लिए प्रचार समाप्त, कल मतदान 
सीएम रघुवर दास (फाइल फोटो)
रांची:

झारखंड विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार बृहस्पतिवार की शाम को बंद हो गया. इस चरण में मुख्यमंत्री रघुवर दास की जमशेदपुर पूर्वी सीट समेत कुल बीस सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान होना है. दूसरे चरण में 43 लाख 33,930 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 260 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर सकेंगे. इनमें कुल 29 महिला उम्मीदवार और 73 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी सीटों के लिए सर्वाधिक बीस-बीस उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 

झारखंड में बोले जेपी नड्डा- विधानसभा चुनाव राज्य की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलेगा

जबकि सराइकेला सीट के लिए सबसे कम सात उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने आज बताया कि इनबीस विधानसभा क्षेत्र के लिए दूसरे चरण में सात दिसंबर को मतदान होगा. इन बीस विधानसभा क्षेत्रों में आज शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में सात जिलों की 20 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com