विज्ञापन
5 years ago

झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election 2019) के पहले चरण में 13 सीटों के लिए रविवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. इस दौरान कुल 4,892 मतदान केन्द्रों पर मतदान होना है, जिनमें से1,262 मतदान केन्द्रों से वेबकास्टिंग की जाएगी.  मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि इन 13 सीटों परशांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि इन झारखंड विधानसभा चुनाव में 13 सीटों के लिए कुल 4,892 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें शहरी क्षेत्र में सिर्फ 307 और ग्रामीण इलाके में शेष 4,585 मतदान केंद्र हैं. मतदान के मद्देनजर राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री रघुबर दास ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की है. राज्य में पहले चरण में भवनाथपुर सीट पर सबसे ज्यादा करीब 28 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं सबसे कम 9 प्रत्याशी चतरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. चौबे ने बताया कि इनके अलावा गुमला(एससी) सीट से 12, बिशुनपुर (एसटी) सीट से 12, लोहरदगा (एसटी) सीट से 11,मनिका (एसटी) सीट के लिए 10, लातेहार (एससी) सीट के लिए 11, पांकी सीट केलिए 15, डाल्टेनगंज सीट के लिए 15, विश्रामपुर सीट के लिए 19, छतरपुर(एससी) सीट के लिए 12, हुसैनाबाद सीट के लिए 19 और गढ़वा सीट के लिए 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में कुल 189 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 64.4 फीसदी वोटिंग.
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हुई 62.87 फीसदी वोटिंग.

झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 सीटों पर शनिवार अपराह्न तीन बजे तक 62.87 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. जबकि 2014 में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक 66.5 फीसदी मतदान हुआ था. 
एक बजे झारखंड में पहले चरण के लिए 48.83 फीसदी मतदान हुआ. 

डाल्टनगंज में कांग्रेस के प्रत्याशी कृष्णानंद त्रिपाठी और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प की खबर मिली है। त्रिपाठी ने मतदान केन्द्र पर कब्जा करने के आरोप लगाए लेकिन चुनाव आयोग के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
चुनाव आयोग के प्रवक्ता के मुताबिक 13 विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. 
चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि सुबह 11 बजे तक चतरा में 29.32 प्रतिशत, गुमला में 30.46 प्रतिशत, बिशुनपुर में 29.51, लोहरदगा में 21.27, मनिका में 22.17, लातेहार में 27.00, पांकी में 26.50, डाल्टनगंज में 27.90, बिश्रामपुर में 27.20 प्रतिशत, छतरपुर में 28.20, हुसैनाबाद में 26.60, पलामू में 27.30, गढ़वा में 27.40 और भवनाथपुर में 30.38 प्रतिशत मतदान हुआ.
झारखंड में 11 बजे तक पहले चरण में हुआ 27.4 फीसदी मतदान
सुबह 9 बजे मनिका (एसटी) में 13.62 % , लातेहार (एससी) 12. 89 %, पांकी 9.20 % , डाल्टेनगंज 10.70 % , विश्रामपुर 9.50% , छत्तरपुर (एससी) 10.80 %, हुसैनाबाद 9.70 % , गढ़वा 11.00 % और भवनाथपुर 10.00% प्रतिशत मतदान हुआ.
प्रथम चरण में कुल 37,83,055 मतदाता 189 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर सकेंगे. इस दौरान चतरा (एससी) में 11.56 %, गुमला (एसटी) में 12.70% , बिशुनपुर (एसटी) में 11.12 % , लोहरदगा (एसटी) 11.68  मतदान हुआ. 
लातेहार और मनिका जैसे नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्वाधिक 13 प्रतिशत तक मतदान की खबर है.
झारखंड में 9 बजे तक 11 फीसदी हुआ मतदान. 
चुनाव के बीच नक्सलियों ने गुमला जिले के बिशनपुर में उड़ाया पुल. डिप्टी कमिश्नर शशि रंजन ने कहा, 'प्रभावित नहीं हुआ चुनाव'

झारखंड के मुख्यमंत्री ने लोगों से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की है. उन्होंने कहा, ''आपका एक वोट राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण है.''


झारखंड के लोहरदगा में पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे लोग

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com