झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election 2019) के पहले चरण में 13 सीटों के लिए रविवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है. इस दौरान कुल 4,892 मतदान केन्द्रों पर मतदान होना है, जिनमें से1,262 मतदान केन्द्रों से वेबकास्टिंग की जाएगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि इन 13 सीटों परशांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि इन झारखंड विधानसभा चुनाव में 13 सीटों के लिए कुल 4,892 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें शहरी क्षेत्र में सिर्फ 307 और ग्रामीण इलाके में शेष 4,585 मतदान केंद्र हैं. मतदान के मद्देनजर राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री रघुबर दास ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की है. राज्य में पहले चरण में भवनाथपुर सीट पर सबसे ज्यादा करीब 28 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं सबसे कम 9 प्रत्याशी चतरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. चौबे ने बताया कि इनके अलावा गुमला(एससी) सीट से 12, बिशुनपुर (एसटी) सीट से 12, लोहरदगा (एसटी) सीट से 11,मनिका (एसटी) सीट के लिए 10, लातेहार (एससी) सीट के लिए 11, पांकी सीट केलिए 15, डाल्टेनगंज सीट के लिए 15, विश्रामपुर सीट के लिए 19, छतरपुर(एससी) सीट के लिए 12, हुसैनाबाद सीट के लिए 19 और गढ़वा सीट के लिए 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में कुल 189 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
#JharkhandAssemblyPolls: Total voter turnout for the first phase of elections is 62.87% https://t.co/o74mnAHBxY
- ANI (@ANI) November 30, 2019
Polling percentage at 48.83% in the first phase of #JharkhandAssemblyPolls till 1 pm. (File pic) pic.twitter.com/mhyPdpcluq
- ANI (@ANI) November 30, 2019
Jharkhand: Voting continues at a polling booth in a Govt school in Lohardaga. Voting on 13 constituencies in the state for the first phase of elections is underway. #JharkhandAssemblyPolls pic.twitter.com/IiD3rIR50M
- ANI (@ANI) November 30, 2019
Jharkhand Chief Minister Raghubar Das: Today is the first phase of #JharkhandAssemblyPolls. I appeal to all to vote in large numbers. Your one vote is important for the development of the state. (File pic) pic.twitter.com/VcSQkpH1ta
- ANI (@ANI) November 30, 2019
Jharkhand: Outside visuals from a polling booths in Lohardaga, ahead of the voting for Assembly elections. Voting on 13 constituencies in the state for the first phase of elections will be held today. pic.twitter.com/GEArmaDKXu
- ANI (@ANI) November 30, 2019