विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2019

Jharkhand Assembly Election 2019: पहले चरण की 13 सीटों पर 189 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर 

Jharkhand Assembly Election 2019: झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में सबसे ज्यादा 28 उम्मीदवार भवनाथपुर सीट से चुनाव मैदान में हैं जबकि सबसे कम नौ प्रत्याशी चतरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

नई दिल्ली/झारखंड:

Jharkhand Assembly Election 2019: झारखंड में आज पहले चरण में 13 सीटों के लिए मतदान (Jharkhand Assembly Election) हो रहा है. कई पोलिंग बूथ पर सुबह-सुबह ही लोग मतदान के लिए कतार में खड़े नजर आए. चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार मतदान दोपहर तीन बजे तक चलेगा. प्रथम चरण में कुल 37,83,055 मतदाता 189 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर सकेंगे. इस चरण में 27-चतरा (एससी), 68-गुमला (एसटी), 69-बिशुनपुर (एसटी), 72-लोहरदगा (एसटी), 73-मनिका (एसटी), 74- लातेहार (एससी), 75-पांकी, 76-डाल्टेनगंज, 77-विश्रामपुर, 78-छत्तरपुर (एससी),79- हुसैनाबाद, 80- गढ़वा और 81-भवनाथपुर सीट के लिए कुल 189 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें 174 पुरुष और 15 महिला उम्मीदवार हैं. 

Jharkhand Assembly Election 2019: झारखंड में पहले चरण की 13 सीटों के लिए मतदान जारी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने कल संवाददाता सम्मेलन में बताया था कि पहले चरण में 13 सीटों के लिए 30 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया था कि 4,892 मतदान केंद्रों पर 37,83,055 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन मतदाताओं में 19,81,694 पुरुष, 18,01,356 महिला और 5 तीसरे लिंग के मतदाता हैं. मतदान में नए मतदाताओं (18-19 साल के) की कुल संख्या 1,05,822 है, जिनमें 57,687 पुरुष और 48,135 महिला मतदाता हैं.

सबसे ज्यादा 28 उम्मीदवार भवनाथपुर सीट पर 
झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में सबसे ज्यादा 28 उम्मीदवार भवनाथपुर सीट से चुनाव मैदान में हैं जबकि सबसे कम नौ प्रत्याशी चतरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि गुमला (एससी) सीट से 12, बिशुनपुर (एसटी) सीट से 12, लोहरदगा (एसटी) सीट से 11, मनिका (एसटी) सीट के लिए 10, लातेहार (एससी) सीट के लिए 11, पांकी सीट के लिए 15, डाल्टेनगंज सीट के लिए 15, विश्रामपुर सीट के लिए 19, छतरपुर (एससी) सीट के लिए 12, हुसैनाबाद सीट के लिए 19 और गढ़वा सीट के लिए 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 

झारखंड: कोडरमा से RJD के उम्मीदवार सुभाष यादव पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, जानें- पूरा मामला

121 मतदान केंद्र हैं महिला संचालित
पहले चरण के मतदान में 121 मतदान केन्द्र ऐसे हैं, जो पूरी तरह महिला संचालित हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि मतदान में महिलाओं की सहभागिता को बढ़ाने के लिए 13 विधानसभा सीटों के चुनाव में 121 महिला संचालित मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके अंतर्गत चतरा में छह, गुमला में 12, लोहरदगा में नौ, मनिका में 19, लातेहार में 26, पांकी में दो, डाल्टेनगंज में 36, विश्रामपुर में दो, छतरपुर में एक, हुसैनाबाद में चार, गढ़वा में दो और भवनाथपुर में दो महिला संचालित मतदान केंद्र बनाए गए हैं.  उन्होंने बताया कि पहले चरण के चुनाव को लेकर 417 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके अंतर्गत चतरा में 26, गुमला में 46, विशुनपुर में 29, लोहरदगा में 18, मनिका में 14, लातेहार में 20, पांकी में 29, डाल्टेनगंज में 85, विश्रामपुर में 30, छतरपुर में 35, हुसैनाबाद में 49, गढ़वा में 13 और भवनाथपुर में 23 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. (इनपुुट-भाषा से भी) 

VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम: क्या मिट गया भानु प्रताप साही का 'दाग'?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Jharkhand Assembly Election 2019: पहले चरण में हुई 64.4 फीसदी वोटिंग
Jharkhand Assembly Election 2019: पहले चरण की 13 सीटों पर 189 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर 
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में इन दिग्गजों के बीच है कड़ा मुकाबला
Next Article
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में इन दिग्गजों के बीच है कड़ा मुकाबला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com