गिरफ्तार आरोपी सैयद अलीमुद्दीन.
अहमदाबाद:
अहमदाबाद के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बुधवार को शहर के गोमतीपुर इलाके में 60 साल वर्षीय सैयद अलीमुद्दीन को तीन किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया. नारकोटिक्स ब्यूरो ने सूचना के आधार पर साबरमती स्टेशन के पास के उसके ठिकाने पर छापा मारकर यह बरामदगी की. नोटबंदी के कारण चरस की तस्करी पर लगाम लग रही है.
बरामद की गई चरस.
पूछताछ में अलीमुद्दीन ने बताया कि उसे यह चरस दिल्ली से मिली थी जो जम्मू-कश्मीर के रहने वाले किसी बशीर ने सप्लाई की थी. यह जानकारी भी सामने आई है कि अलीमुद्दीन को बशीर और भी बड़ी मात्रा में चरस सप्लाई करने वाला था लेकिन नोटबंदी की वजह से उसके पास ज्यादा पैसे जमा नहीं हो पाए. इसकी वजह से वह पैसे नहीं दे पाया और उसे अधिक चरस नहीं मिल पाई. उस पर एनडीपीएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की आगे जांच की जा रही है.

पूछताछ में अलीमुद्दीन ने बताया कि उसे यह चरस दिल्ली से मिली थी जो जम्मू-कश्मीर के रहने वाले किसी बशीर ने सप्लाई की थी. यह जानकारी भी सामने आई है कि अलीमुद्दीन को बशीर और भी बड़ी मात्रा में चरस सप्लाई करने वाला था लेकिन नोटबंदी की वजह से उसके पास ज्यादा पैसे जमा नहीं हो पाए. इसकी वजह से वह पैसे नहीं दे पाया और उसे अधिक चरस नहीं मिल पाई. उस पर एनडीपीएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की आगे जांच की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अहमदाबाद, चरस तस्करी, जम्मू-कश्मीर, एक गिरफ्तार, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, Ahemdabad, Hashish Smuggling, Jammu-Kashmir, One Arrested, Narcotics Control Bureau