विज्ञापन

आपको इस देश से प्यार था... आनंद महिंद्रा ने डॉ. मनमोहन सिंह को ऐसे किया याद, तस्वीर शेयर कर कही दिल छू लेने वाली बात

देश भर से सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी जा रही है, जिसमें टेक दिग्गज आनंद महिंद्रा भी शामिल हैं. अपने पोस्ट में, उन्होंने महान राजनेता को विदाई देते हुए कहा, "आप इस देश से प्यार करते थे".

आपको इस देश से प्यार था... आनंद महिंद्रा ने डॉ. मनमोहन सिंह को ऐसे किया याद, तस्वीर शेयर कर कही दिल छू लेने वाली बात
आनंद महिंद्रा ने डॉ. मनमोहन सिंह को ऐसे किया याद

देश पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है, जिनका 92 साल की उम्र में निधन हो गया. घर पर अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. रात लगभग 8 बजे भर्ती कराए जाने के बाद, 26 दिसंबर को 9:51 बजे उनकी मृत्यु हो गई. देश भर से सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी जा रही है, जिसमें टेक दिग्गज आनंद महिंद्रा भी शामिल हैं. अपने पोस्ट में, उन्होंने महान राजनेता को विदाई देते हुए कहा, "आप इस देश से प्यार करते थे".

आनंद महिंद्रा ने लिखा, “अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह. आपको इस देश से प्यार था. और इसके प्रति आपकी सेवा को लंबे समय तक याद रखा जाएगा. ओम शांति, ” उन्होंने राजनेता की तस्वीर के साथ अपनी पोस्ट समाप्त की.

दुखद समाचार पर प्रतिक्रिया देने के लिए लोग आनंद महिंद्रा की पोस्ट पर कमेंट करने लगे. एक एक्स यूजर ने लिखा, “आज, हम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहे हैं. एक सुधारक और विद्वान के रूप में उनकी विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. उनकी आत्मा को शाश्वत शांति मिले.'' 

एक ने कहा, “पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. भारतीय अर्थव्यवस्था में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.” हमने भारत के आर्थिक सुधारों के एक वास्तुकार को खो दिया.” तीसरे ने कहा, “भारत ने एक महान नेता को खो दिया, जिन्हें विभिन्न राजनीतिक दलों और राष्ट्रों से सम्मान मिला. ओम शांति.”

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com