विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2022

कोरोना काल में भी कर्मचारियों ने की जी-तोड़ मेहनत, अब लग्जरी टूर पर ले जा रही है कंपनी

कंपनी ने घोषणा की है कि वह अपने सभी स्टाफ मेंबर्स को, स्पेन स्थित कैनरी द्वीप (Spain, Canary Islands) के Tenerife में अप्रैल में छुट्टी पर ले जा रही है. सभी 55 कर्मचारियों को चार दिनों स्पेन में लग्जरी छुट्टी बिताने का मौका मिलेगा. 

कोरोना काल में भी कर्मचारियों ने की जी-तोड़ मेहनत, अब लग्जरी टूर पर ले जा रही है कंपनी
अब ये खबर दुनियाभर में काफी सुर्खियां बटोर रही है.
नई दिल्ली:

कोरोना (Corona) महामारी ने दुनियाभर में किस तरह की तबाही मचाई ये किसी से छिपा नहीं है. इस बुरे दौर में न सिर्फ लोगों की जानें गई बल्कि बड़ी-बड़ी कम्पनियां दिवालिया घोषित हो गई. ऐसे में कुछ लोगों ने अपनी जान जोखिम में डाल खूब मेहनत से काम (Work) किया, ताकि उनकी कंपनी (Company) चलती रहे. इन दिनों एक कंपनी अपने कर्मचारियों को वेकेशन ट्रिप (Vacation Trip) ऑफर (Offer) कर रही है. क्योंकि उन्होंने कोरोना (Corona) के दौर में भी कमाल का काम किया.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, यॉक रिक्रूटमेंट कोरोना काल में काम करने के लिए "आभार" (Thank You Gesture) के रूप में छुट्टी (Company Vacation) दे रही है. दरअसल योक रिक्रूटमेंट ने घोषणा की है कि वह अपने सभी स्टाफ मेंबर्स को, स्पेन स्थित कैनरी द्वीप (Spain, Canary Islands) के Tenerife में अप्रैल में छुट्टी पर ले जा रही है. योक रिक्रूटमेंट के सभी 55 कर्मचारियों को चार दिनों स्पेन में लग्जरी छुट्टी बिताने का मौका मिलेगा. 

इस वेकेशन ऑफर के हकदार कंपनी के सभी तरह के परफ़ॉर्मर होंगे. फिलहाल Yolk ने जानकारी दी है कि उनके कर्मचारी Tenerife के लिए रवाना हो रहे हैं. वहां हर कोई होगा, जिन्होंने हमारे 2021 के ऐतिहासिक परिणामों में भूमिका अपनी खास भूमिका निभाई है." योक रिक्रूटमेंट ने यह भी कहा कि अपने कर्मचारियों को इस तरह का ऑफर देने वाली वो पहली Cardiff बेस्ड कंपनियों में से एक हो सकती है. 

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में बन रहा विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज, तस्वीर देख कहेंगे- ये तो स्वर्ग है!

कंपनी ने इस वेकेशन के बारे मे कहा कि असल में हमारा उद्देश्य एक ऐसी संस्कृति का निर्माण करना है जहां हर कोई जीत सकता हो. इसका मतलब साफ है कि कंपनी के किसी ऑफर में कोई भी पीछे नहीं रहेगा. BBC की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का अनुमान है कि इस चार दिन के वेकेशन ट्रिप पर लगभग 1 करोड़ रुपये से अधिक का खर्चा आएगा. अब ये खबर दुनियाभर में काफी सुर्खियां बटोर रही है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com