WWE छोड़ने के बाद पहली बार नजर आए Roman Reigns, झड़ने लगे बाल, देखें VIDEO

WWE के पूर्व यूनिवर्सल चैम्पियन रोमन रेंस (Roman Reigns) रिंग छोड़ने के बाद पहली बार लोगों के बीच नजर आए. रोमन रेंस ने ल्यूकीमिया (leukemia) होने की वजह से WWE छोड़ा है.

WWE छोड़ने के बाद पहली बार नजर आए Roman Reigns, झड़ने लगे बाल, देखें VIDEO

WWE के पूर्व यूनिवर्सल चैम्पियन रोमन रेंस (Roman Reigns) रिंग छोड़ने के बाद पहली बार लोगों के बीच नजर आए. रोमन रेंस ने ल्यूकीमिया (leukemia) होने की वजह से WWE छोड़ा है. रोमन रेंस अमेरिकन फुटबॉल मैच में नजर आए. जहां वो जॉर्जिया टेक यलो (Georgia Tech Yellow Jackets) की जैकेट पहने थे. ट्विटर पर उन्होंने मैसेज देते हुए कहा- 'मैं ही रियल बिग डॉग हूं.' बता दें, रोमन रेंस को Bigg Dog कहा जाता है. इसलिए उन्होंने ट्विटर पर ऐसा बोला. 33 वर्षीय रोमन रेंस रेसलिंग से पहले जॉर्जिया टेक फुटबॉल टीम (Georgia Tech football team) में खेला करते थे. रोमन को ल्यूकीमिया नामक बीमारी है. जो एक प्रकार का कैंसर है. इस इलाज में उपयुक्त दवाइयों से शरीर की कोशिकाएं कमजोर हो जाती हैं. इस वजह से रोगी के बाल झड़ने लगते हैं.

WWE का 'The Big Dog' लड़ रहा है कैंसर की जंग, छोड़ा रिंग तो फूट-फूटकर रोने लगे लोग, देखें VIDEO

देखें VIDEO:
 


तीन हफ्ते पहले रोमन रेंस ने WWE Universal title belt इसलिए छोड़ दिया था क्योंकि उन्हें ल्यूकीमिया से पीड़ित हैं. यह कहकर ही वो WWE से विदा हुए थे. उसके बाद रोमन रेंस पहली बार नजर आए. रोमन रेंस ल्यूकीमिया (Leukemia) जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. ल्यूकीमिया एक तरह का बल्ड कैंसर होता है. जिसमें ब्लड सेल्स काफी बढ़ने लगते हैं. ल्यूकीमिया होने पर वाइट ब्लड सेल्स के DNA में दिक्कत पैदा होती है. रोमन रेंस ने बताया कि वो जब 11 साल के थे तब से वो इस बीमारी से जूझ रहे थे फिर ये बीमारी उभरकर वापस आ गई है. 

WWE Raw: इस महिला से कांपते हैं अच्छे-अच्छे पहलवान, ऐसे मुक्का मारकर की वापसी
 
56sva7rg

 

क्यो होता है ल्यूकीमिया में
ल्यूकीमिया बीमारी में खतरा 55 साल से ज्यादा उम्र वालों को ज्यादा रहता है. रोमन रेंस की बीमारी का इलाज संभव है. रोमन रेंस का सही ट्रीटमेंट हुआ तो वो जल्द ही ठीक होकर रिंग में वापसी कर सकते हैं. ल्यूकीमिया में लगातार थकान रहती है, बुखार आते रहता है, वजन तेजी से कम होता है, ज्वाइंट्स में दर्द और स्किन का कलर चेंज हो जाता है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com