साउथैम्पटन में खेला जा रहा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) फाइनल खेल के अलावा कई दूसरी वजहों के चलते भी पहले दिन से ही सुर्खियों में बना हुआ है. मैच पर बारिश का साया और खूबसूरत मौसम के बीच अनुष्का शर्मा के समोसे एन्जॉय करने तक इस टेस्ट मैच में लोगों का ध्यान खींचने वाली कई चीजें हुई हैं. अब इस लिस्ट में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का नाम भी शामिल हो गया है, जो अपनी एक तस्वीर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मैच के पांचवें दिन न सिर्फ शानदार गेंदबाजी की बल्कि उन्होंने कुछ ऐसा भी किया जो वायरल हो गया. दरअसल, मैदान से शमी की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसमें उन्होंने अपनी जर्सी के ऊपर टॉवल बांधा हुआ है.
यह तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है. लोग मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की तस्वीर के साथ तरह-तरह के फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं.
लोगों को यह तस्वीर काजोल और शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के पॉपुलर सॉन्ग मेरे ख्वाबों में जो आए... की याद दिला रही है.
Is he gonna dance on " mere khwabon me jo aye" ?? pic.twitter.com/fYLxoZvPDg
— Aditi. (@Sassy_Soul_) June 22, 2021
वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि यह तस्वीर उन्हें साल 2007 में आई फिल्म सावरियां की याद दिला रही है, जिसमें रणबीर कपूर का टॉवल लुक काफी पसंद किया गया था.
Jab se tere naina.. from Saawaria. Un-adult version performed by Shami. ???? pic.twitter.com/YeCuXlPgdx
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) June 22, 2021
यहां देखें अन्य मीम्स
Shami has same energy as kajol ????????#WTC21final @MdShami11 pic.twitter.com/zwrfz6P4Xv
— Virat Kohli Kingdom™ (@imVKohliKingdom) June 22, 2021
zoom calls and dads#WTC21final #Shami pic.twitter.com/8cZR5NAOPl
— Krishna Daga (@dagakrishna22) June 22, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं