विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2023

जब दुनिया के सबसे छोटे कद के शख्स से मिला विश्व का सबसे लंबा आदमी, कमाल का था नज़ारा

वह 2009 में दुनिया के सबसे लंबे जीवित व्यक्ति बने. दूसरी ओर, नेपाल के चंद्र बहादुर डांगी की लंबाई 251 सेंटीमीटर और वजन सिर्फ 32 पाउंड है. दोनों की मुलाकात 2014 में लंदन में एक प्रोग्राम में एक अनोखे फोटो सेशन के लिए हुई थी.

जब दुनिया के सबसे छोटे कद के शख्स से मिला विश्व का सबसे लंबा आदमी, कमाल का था नज़ारा
जब मिले सबसे लंबे और सबसे बौने शख्स

दुनिया में सबसे लंबे कद वाले व्यक्ति 10 दिसंबर को 41 साल के हो गए और उनके जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (जीडब्ल्यूआर) ने लंदन में दुनिया के सबसे छोटे आदमी से मुलाकात का एक पुराना वीडियो शेयर किया. तुर्की के सुल्तान कोसेन की लंबाई 8 फीट, 3 इंच है. वह 2009 में दुनिया के सबसे लंबे जीवित व्यक्ति बने. दूसरी ओर, नेपाल के चंद्र बहादुर डांगी की लंबाई 251 सेंटीमीटर और वजन सिर्फ 32 पाउंड है. दोनों की मुलाकात 2014 में लंदन में एक प्रोग्राम में एक अनोखे फोटो सेशन के लिए हुई थी.

दोनों ने मिलाए हाथ

 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कोसेन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, सबसे लंबे जीवित व्यक्ति @sultankosen47 को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. 2014 में, सुल्तान (251 सेमी/8 फीट 2.8 इंच) ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स दिवस पर अब तक के सबसे छोटे आदमी चंद्र डांगी से मुलाकात की. उनके साथ जीडब्ल्यूआर के प्रधान संपादक क्रेग ग्लेनडे भी शामिल हुए. क्लिप में, कोसेन और डांगी तस्वीरें खिंचवाते और अजीब तरीके से हाथ मिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

कोसेन के नाम है ये रिकॉर्ड

जीडब्ल्यूआर के अनुसार कोसेन एक अंशकालिक किसान हैं. वह इतने लंबे हैं कि बिना कूदे बास्केटबॉल के बास्केट तक पहुंच सकते हैं. वह 2009 में चीन के शी शुन को पछाड़कर दुनिया के सबसे लंबे जीवित व्यक्ति बन गए, जिनकी लंबाई 7 फीट 9 इंच थी. किसी जीवित व्यक्ति के सबसे बड़े हाथ का रिकॉर्ड भी उनके नाम है. उनके हाथ की लंबाई कलाई से मध्य उंगली के सिरे तक 11.2 इंच है. कोसेन की लम्बाई पिट्यूटरी गिगेन्टिज्म नामक कंडीशन की वजह से ऐसी है.

2015 में हुई डांगी की मौत

वहीं डांगी की 2015 में 75 वर्ष की आयु में उनकी मृत्यु हो गई. वह एक आदिम बौने व्यक्ति थे, एक ऐसी स्थिति जिसमें शायद ही लोग 30 वर्ष की आयु के बाद जीवित रह पाते हैं. उन्होंने अपना पूरा जीवन सुदूर नेपाली पहाड़ी गांव रिमखोली में बिताया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अचानक बीच सड़क पर प्रकट हो गए 'यमराज' और 'चित्रगुप्त', छलांग लगाने लगे 'भूत', देखने वालों की लग गई भीड़
जब दुनिया के सबसे छोटे कद के शख्स से मिला विश्व का सबसे लंबा आदमी, कमाल का था नज़ारा
डांस कर रही थीं मां-बेटी, अचानक पिता ने छत से नीचे लगा दी छलांग, अंदाज देख लोग बोले- ये हैं लो बजट अक्षय कुमार
Next Article
डांस कर रही थीं मां-बेटी, अचानक पिता ने छत से नीचे लगा दी छलांग, अंदाज देख लोग बोले- ये हैं लो बजट अक्षय कुमार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;