नई दिल्ली:
निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार के वीडियो में एक बच्चे का इस्तेमाल करने पर हरियाणा बीजेपी को नोटिस भेजा है. चुनाव आयोग ने बीजेपी हरियाणा नाम के हैंडल के अभियान वीडियो में एक बच्चे का उपयोग करते हुए एक्स पर एक पोस्ट डालने को गंभीरता से लिया है.
बीजेपी का ये चुनाव वीडियो चुनाव संबंधी गतिविधियों और प्रचार में बच्चों के उपयोग पर रोक लगाने वाले निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है.
चुनाव आयोग ने हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष को तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई करने और 29 अगस्त शाम 6 बजे तक अपना जवाब देने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं