भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के वरिष्ठ अधिकारी राजविंदर सिंह भट्टी को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) जबकि दलजीत सिंह चौधरी को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का प्रमुख नियुक्त किया गया है. एक आधिकारिक आदेश में बुधवार को यह जानकारी दी गयी. भट्टी बिहार कैडर के 1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं. कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश के मुताबिक भट्टी को पदभार ग्रहण करने की तिथि से 30 सितंबर 2025 को उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक के कार्यकाल के लिए सीआईएसएफ के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.
कार्मिक मंत्रालय ने बताया कि वर्तमान में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के प्रमुख चौधरी को 30 नवंबर 2025 को उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक के कार्यकाल के लिए बीएसएफ के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. चौधरी उत्तर प्रदेश कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
आरएस भट्टी दिसंबर 2022 से बिहार के DGP थे. भट्टी 1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं. उनका कार्यकाल 30 सितंबर 2025 तक CISF में होगा. आरएस भट्टी की छवि एक कड़क अधिकारी की रही है. बिहार के डीजीपी बनने से पहले वो पटना के सिटी एसपी और सीवान और पूर्णिया जिलों के एसपी रह चुके थे.
ये भी पढ़ें:-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं