
World tallest and smallest dogs meet up: गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के दो खास विजेताओं (7 साल का ग्रेट डेन रेजिनाल्ड (Reginald) (रेजी) और 4 साल की चिहुआहुआ पर्ल (chihuahua)) की हाल ही में एक बेहद प्यारी और अनोखी मुलाकात हुई. अमेरिका के इडाहो (Idaho) में हुए इस प्लेडेट ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं. रेजी (जिसकी ऊंचाई 3 फीट 3 इंच (1 मीटर) है) को गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) ने दुनिया के सबसे लंबे कुत्ते का खिताब दिया है, जबकि पर्ल (जो सिर्फ 3.59 इंच (9.14 सेंटीमीटर) की है) दुनिया की सबसे छोटी फीमेल डॉग हैं. दोनों का यह मिलन एक आम डॉग पार्क के अनुभव जैसा ही रहा.

दुनिया के सबसे लंबे और सबसे छोटे कुत्तों की मुलाकात (world tallest dog 2025)
पर्ल की मालकिन वेनेसा सेमलर (ऑरलैंडो, फ्लोरिडा) के अनुसार, पर्ल को हमेशा से बड़े कुत्तों से कोई डर नहीं रहा, लेकिन रेजी की विशाल कद-काठी देख कर वह थोड़ी चिंतित थीं, लेकिन रेजी ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया. वह बेहद कोमल और दोस्ताना निकला.

रेजी के मालिक सैम जॉनसन रीइस ने बताया कि, रेजी को इंसानों से ज़्यादा लगाव है, लेकिन पर्ल को देखकर उसने बड़ी सावधानी बरती. वह इस बात को लेकर सतर्क था कि, पर्ल के आसपास चलते समय कहीं वह उसे नुकसान न पहुंचा दे.

ग्रेट डेन रेजी और चिहुआहुआ पर्ल की दोस्ती (smallest dog in the world)
पर्ल की खासियत सिर्फ उसका आकार नहीं है, बल्कि उसकी 'डिवा' पर्सनालिटी भी है. वह हर दिन खुद अपने कपड़े पसंद करती हैं, कैमरे के सामने पोज़ देना जानती है और मीडिया का ध्यान बखूबी खींचती है. सेमलर ने बताया, 'हमारे लिए वह हमेशा एक डिवा रही है, लेकिन अब वह दुनिया की डिवा बन गई है.' वहीं रेजी के मालिक ने भी कहा कि उनका कुत्ता भी कम नहीं है. वह थोड़ा शरारती, हाई मेंटेनेंस और अपनी पसंद-नापसंद खुलकर बताने वाला है. दोनों के बीच कभी-कभी खिलौनों को लेकर हल्की नोकझोंक भी हुई, लेकिन अंततः वे अच्छे दोस्त बन गए.
ये भी पढ़ें:- जानें क्यों एक टूटा हुआ पुराना गमला 56 लाख रुपये में बिका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं