विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2022

ठेला खींच रहे शख्स की मदद करने आ गया बच्चों के साथ घूमने निकला पिता, IAS ने बताई- जीवन की ये सच्चाई

इस शख्स ने मजदूर को संघर्ष करते देखा और फिर उसकी मदद के लिए आगे बढ़ा.

ठेला खींच रहे शख्स की मदद करने आ गया बच्चों के साथ घूमने निकला पिता, IAS ने बताई- जीवन की ये सच्चाई
ठेला खींच रहे शख्स की मदद करने आ गया बच्चों के साथ घूमने निकला पिता

सड़क पर एक मजदूर की मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए एक पिता का दिल जीत लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जब हम सड़कों पर होते हैं, तो कई मौकों पर हमें ऐसे लोगों नज़र आ जाते हैं जो किसी न किसी चीज़ से जूझ रहे होते हैं. हालांकि, हम कितनी बार उनकी मदद करने के लिए रुके हैं? ज्यादातर मौकों पर हमने लोगों को संघर्ष करते और इसे नजरअंदाज करते देखा है. लेकिन, अपनी बेटियों के साथ घूमने गए इस शख्स ने मजदूर को संघर्ष करते देखा और फिर उसकी मदद के लिए आगे बढ़ा. वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (IAS officer Awanish Sharan) ने पोस्ट किया था. इसे अबतक 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो में शख्स को अपनी दो बेटियों के साथ फुटपाथ पर चलते हुए देखा गया, जब उसने सड़क पर एक शख्स को झुके हुए सड़क पर एक भरा हुआ ठेला खींचने के लिए मेहमत करते देखा. पिता मजदूर की मदद के लिए दौड़े और ठेले को धक्का दिया ताकि वह उसे आसानी से सड़क पर खींच सके.

देखें Video:

अवनीश शरण ने इस मैसेज के साथ वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अगर हम जिंदगी में एक-दूसरे की थोड़ी मदद करें तो सबके लिए जिंदगी आसान हो जाएगी.

लोग इस संदेश से पूरी तरह सहमत थे जिसे वीडियो ने दिखाने की कोशिश की. एक यूजर ने लिखा, "इस डैड ने अपने बच्चों के लिए कितना वास्तविक उदाहरण रखा है."

एक अन्य यूजर ने लिखा, "हमें एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए क्योंकि सरकार और ठेकेदार कानून बनाने में व्यस्त हैं कि कैसे न्यूनतम पारिश्रमिक के साथ श्रम बल पर बोझ डाला जाए."

सलमान 'विक्रांत रोणा' के प्रमोशन में पहुंचे, किच्चा-जैकलीन संग आए नज़र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com