इंटरनेट पर कुछ वीडियो न केवल सामान्य लोगों के अतिमानवी पक्ष को दिखाते हैं, बल्कि अत्यधिक दक्षता भी प्रदर्शित करते हैं. कुछ महिला मजदूरों का एक स्थानीय ट्रेन में पत्तियों के कुछ बंडल लोड करने का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो महनती महिलाओं के संघर्ष का उदाहरण है.
डीके हरि और हेमा द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई क्लिप में एक ट्रेन को प्लेटफॉर्म में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है. कुछ महिलाओं को ट्रेन के गेट के पास खड़े देखा जा सकता है और जैसे ही ट्रेन रुकती है, वे डिब्बे में सामान लोड करने के लिए दौड़ पड़ती हैं. उनकी सराहनीय तेज़ी और समय-प्रबंधन आपको हैरान कर देगा क्योंकि ट्रेन केवल कुछ सेकंड के लिए स्टेशन पर रुकी थी.
देखें Video:
Perfect case study for time and target setting. Appreciate Stree Shakti. Recd WA. pic.twitter.com/tDuibOllwE
— D K Hari & Hema (@Bharathgyan) December 7, 2022
कैप्शन में लिखा है, "समय और लक्ष्य निर्धारण के लिए बिल्कुल सही उदाहरण. स्त्री शक्ति की सराहना करें.”
वीडियो को 2 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और ढेर सारी प्रतिक्रियाएँ मिल चुकी हैं. जबकि कुछ ने लिखा कि महिलाएं कितनी अद्भुत और तेज थीं, अन्य लोग उनकी प्रतिभा की सराहना करते थक नहीं रहे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं