दिवाली यानी रोशनी और उजाले से भरा त्योहार. दिवाली पर घरों को दीयों और लाइट्स के साथ सजाया जाता है. हर कोई अलग-अलग तरह के टिमटिमाती हुई लाइट्स लगाकर अपने घरों को सजाता है. इस दौरान एक महिला ने तो कमाल ही कर दिया, उन्होंने घरों को सजाने वाली लाइट्स अपने कपड़ों में ही लगवा ली. महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, दिवाली के लिए लोग ऐसे ही कपड़े को परफेक्ट बता रहे हैं.
लाइट वाला लहंगा
varsha.yadav नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में एक महिला को घाघरा चोली पहनते हुए देखा जा सकता है. देसी अंदाज में तैयार हुई इस महिला ने घाघरे के साथ जो चुनरी पहनी है, उसमें ढेर सारे रंग-बिरंगे लाइट्स लगे नजर आते हैं. लाइट्स से जगमगाते दुपट्टे को महिला अपने शरीर पर लपेटती नजर आती है. इस जगमगाते आउटफिट को देख हर कोई हैरान है. हालांकि, जिस तरह से ये महिला इस ड्रेस को पहन रही हैं ये काफी मजेदार लग रहा है.
यहां देखें वीडियो
लोगों ने दिया नया नाम
वीडियो पर करीब 5 लाख लाइक्स मिल चुके हैं और ढेरों लोगों ने इस पर कमेंट किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'कहां पर मिलेगी ऐसी लुगड़ी में भी लेकर आऊंगा मेरी लुगाई के लिए.' दूसरे ने लिखा, 'जब सास कहे कुछ चमक-दमक वाले कपड़े पहनो.' एक ने लिखा, 'श्रीमती बिजली देवी.' वहीं चौथे ने लिखा, 'इसे कहते हैं असली दिवाली की तैयारी.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं