महिला ने कहा- चिकन से ज्यादा स्वादिष्ट होता है पनीर, चिढ़ गए यूजर्स, दिए ऐसे रिएक्शन

तान्या भारद्वाज ने अपने भोजन की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें केचप के साथ कुछ चपाती और पनीर (Paneer) था. उसने यह कहकर पोस्ट को अभिव्यक्त किया कि पनीर चिकन (Chicken) से बेहतर है.

महिला ने कहा- चिकन से ज्यादा स्वादिष्ट होता है पनीर, चिढ़ गए यूजर्स, दिए ऐसे रिएक्शन

महिला ने कहा- चिकन से ज्यादा स्वादिष्ट होता है पनीर, चिढ़ गए यूजर्स

किसका स्वाद बेहतर है, चिकन या पनीर? शाकाहारियों और मांसाहारियों के बीच यह कभी न खत्म होने वाली बहस रही है. इस चर्चा को आगे बढ़ाने के लिए, तान्या भारद्वाज ने अपने भोजन की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें केचप के साथ कुछ चपाती और पनीर (Paneer) था. उसने यह कहकर पोस्ट को अभिव्यक्त किया कि पनीर चिकन (Chicken) से बेहतर है. अब, यह ऑनलाइन चर्चा शुरू करने के लिए काफी था.

तान्या ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें कुछ रोटियां, कुछ सौटेड पनीर, केचप और एक कप कॉफी दिखाई गई. उन्होंने तस्वीर को एक कैप्शन के साथ शेयर किया जिसमें लिखा था, "अलोकप्रिय राय पनीर चिकन से बेहतर है."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेख करने की आवश्यकता नहीं है, बहुत से लोग उसके साथ सहमत नहीं थे और कमेंट सेक्शन में किए गए कमेंट इसका प्रमाण है. एक यूजर ने पनीर को रबड़ बताया. दूसरे ने कहा- ऐसा खाना तो जेल में मिलता है. तीसरे ने लिखा- जली हुई रोटी. चौथे यूजर ने कहा- पनीर ओवररेटेड है.