किसका स्वाद बेहतर है, चिकन या पनीर? शाकाहारियों और मांसाहारियों के बीच यह कभी न खत्म होने वाली बहस रही है. इस चर्चा को आगे बढ़ाने के लिए, तान्या भारद्वाज ने अपने भोजन की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें केचप के साथ कुछ चपाती और पनीर (Paneer) था. उसने यह कहकर पोस्ट को अभिव्यक्त किया कि पनीर चिकन (Chicken) से बेहतर है. अब, यह ऑनलाइन चर्चा शुरू करने के लिए काफी था.
तान्या ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें कुछ रोटियां, कुछ सौटेड पनीर, केचप और एक कप कॉफी दिखाई गई. उन्होंने तस्वीर को एक कैप्शन के साथ शेयर किया जिसमें लिखा था, "अलोकप्रिय राय पनीर चिकन से बेहतर है."
Unpopular opinion Paneer is better than Chicken> pic.twitter.com/r1Uelv2AI2
— Tanya Bhardwaj (@DitforTit) March 21, 2023
उल्लेख करने की आवश्यकता नहीं है, बहुत से लोग उसके साथ सहमत नहीं थे और कमेंट सेक्शन में किए गए कमेंट इसका प्रमाण है. एक यूजर ने पनीर को रबड़ बताया. दूसरे ने कहा- ऐसा खाना तो जेल में मिलता है. तीसरे ने लिखा- जली हुई रोटी. चौथे यूजर ने कहा- पनीर ओवररेटेड है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं