विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2023

हेलिकॉप्टर पर उलटे खड़े होकर महिला ने दिखाया करतब, फिर पानी में लगा दी छलांग, देखकर थम जाएंगी सांसें

वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे वह हैंड स्टैंड करने के बाद झील में कूदती हैं. ऐली स्मार्ट, जो असामान्य जगहों से पानी में जंप लगाने के लिए जानी जाती हैं, अपना वीडियो सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया.

हेलिकॉप्टर पर उलटे खड़े होकर महिला ने दिखाया करतब, फिर पानी में लगा दी छलांग, देखकर थम जाएंगी सांसें
महिला ने हेलिकॉप्टर पर किया हैंड स्टैंड

इंटरनेट पर अजब-गजब कारनामों के ढेरों वीडियोज सामने आते रहते हैं. लेकिन हाल में सामने आए एक हैरतअंगेज करतब का वीडियो देख आप भी इसे कर रही महिला को सलाम करेंगे. चलते हेलीकॉप्टर पर हैंडस्टैंड (Handstand) करने का एक महिला का शानदार स्टंट (Stunt) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे वह हैंड स्टैंड करने के बाद झील में कूदती हैं. ऐली स्मार्ट, जो असामान्य जगहों से पानी में जंप लगाने के लिए जानी जाती हैं, अपना वीडियो सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया.

कमाल की करतबबाजी

उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, हेलीकॉप्टर से दुनिया का पहला हैंड स्टैंड. क्लिप की शुरुआत में ऐली को एक झील के ऊपर उड़ते हुए हेलीकॉप्टर के अंदर दिखाया जाता है. कुछ ही पलों में वह विमान के लैंडिंग स्किड में से एक के ऊपर खड़ी होती हैं और फिर अपने सिर को नीचे और पैरों को ऊपर हवा में ले जाते हुए हैंड स्टैंड करती हैं. ऐली की करतबबाजी यहीं खत्म नहीं होती वह अपने शरीर को घूमाते हुए झील के अंदर छलांग लगाती हैं. उनकी ये कलाबाजी आंखों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.

यूजर्स हुए मुरीद

इस वीडियो को नवंबर में पोस्ट किया गया था, तब से इसे 2.8 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और इस पर 50 हजार के करीब लाइक्स आए हैं. वीडियो पर कमेंटस करते हुए लोग ऐली की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, आपने प्रोपेलर की लंबाई कितनी बार मापी. दूसरे ने लिखा, हेलीकॉप्टर से कूदने से ज्यादा डर मुझे अपना पैर कटने का होगा. तीसरे ने लिखा, यह कुछ अगले स्तर की पकड़ने की ताकत है. चौथे ने लिखा, कमाल का टैलेंट.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com