विज्ञापन

महिला ने बताई हरी मिर्च काटने की निंजा टेक्निक, इससे हाथ में नहीं होगी जलन, वायरल हो रहा Video

सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने हरी मिर्च काटने की निंजा टेक्निक बताई है.

महिला ने बताई हरी मिर्च काटने की निंजा टेक्निक, इससे हाथ में नहीं होगी जलन, वायरल हो रहा Video
महिला ने बताई हरी मिर्च काटने की निंजा टेक्निक

बाकी सब्जियों की तरह हरी मिर्च काटना कोई आसान काम नहीं है. अगर संभलकर न काटा जाए तो हाथ में लगते ही हमारे हाथ में जलन होने लगती है और अगर गलती से वही हाथ आपकी आंख, मुंह जैसी जगह पर लग जाए, तो बुरा हाल हो जाता है. इस वजह से लोग मिर्च काटने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपनाते हैं ताकि मिर्च भी कट जाए और हाथ में लगे भी ना. लेकिन, सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने हरी मिर्च काटने की निंजा टेक्निक बताई है.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला अपने हाथ के अंगूठे में एक आइसक्रीम खाने वाले लकड़ी के चम्मच को बांधती है और फिर इसी पर मिर्च टिकाकर वो काटने लग जाती है. महिला का कहना है कि मिर्च काटने की इस टेक्निक से मिर्च हमारी स्किन के संपर्क में नहीं आएगी और ऐसा करने से हाथों में जलन भी नहीं होगी. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

देखें Video:

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sangita_kitchen3 नाम के यूजर ने शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है- स्मार्ट बहु रानी, मिर्ची काटने कि निंजा टेक्निक. इस वीडियो को 12 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और एक लाख 80 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मेरी वाईफ सुबह से यह रील देख कर आइस क्रीम मांग रही है. दूसरे यूजर ने लिखा- हम तो छोटी कैची से काटते हैं. तीसरे यूजर ने लिखा- कैंची से काटो जुगाड क्या लगाना. वैसे इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com