विज्ञापन

मेट्रो में सीट नहीं मिली, तो बालों के बल लटकती दिखी महिला, देख पैसेंजर्स भी रह गए हक्के बक्के

हाल ही में एक महिला मेट्रो में 'हेयर-हैंगर' परफॉर्मेंस करके वीडियो बना रही थी, जिसे देखकर कुछ यात्री हक्के-बक्के रह गए और कुछ महिला की इस हरकत पर सवाल भी उठा रहे हैं.

मेट्रो में सीट नहीं मिली, तो बालों के बल लटकती दिखी महिला, देख पैसेंजर्स भी रह गए हक्के बक्के
महिला ने मेट्रो में बालों से खुद को टांगा, वीडियो हुआ वायरल

Woman hanging from hair in London Metro: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला लंदन की अंडरग्राउंड मेट्रो में अपने बालों से लटकती हुई नजर आ रही है. यह चौंकाने वाला दृश्य देखकर यात्रियों के होश उड़ गए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि, मेट्रो में एक महिला खाली सीट होने के बावजूद बालों के सहारे हवा में लटककर ट्रैवल करती हुई दिखी. देखा जा सकता है कि, महिला मेट्रो में 'हेयर-हैंगर' परफॉर्मेंस करके वीडियो बना रही थी, जिसे देखकर कुछ यात्री हक्के-बक्के रह गए और कुछ महिला की इस हरकत पर सवाल भी उठा रहे हैं.

मेट्रो में बालों से लटकी महिला का वीडियो (woman hanging by hair metro)

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला किसी हैंडल या पट्टे के बजाय अपने सिर के बालों से बेहद आराम से लटकी हुई है है, मानो यह उसके लिए आम बात हो. महिला के इस करतब को देखकर कई लोग आश्चर्यचकित रह गए और कुछ ने इसे खतरनाक और स्टंट बताते हुए इसकी आलोचना भी की. बताया जा रहा है कि यह वीडियो लंदन के एक अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन में शूट किया गया है. महिला का यह संतुलन और आत्मविश्वास देखने लायक है. वीडियो में अन्य यात्री भी महिला को हैरानी से देखते हुए दिखाई दे रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

लंदन अंडरग्राउंड मेट्रो का वीडियो (shocking metro stunt video)

यह वीडियो इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से शेयर किया जा रहा है और अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं. लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई इसे 'अद्भुत कला' बता रहा है तो कोई इसे पब्लिक प्लेस में स्टंट करने की आलोचना कर रहा है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह महिला कौन है और उसने ऐसा क्यों किया. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह कोई परफॉर्मर हो सकती है, जो इस तरह के पब्लिक स्टंट करके लोगों का ध्यान खींचती है. इस वीडियो को लेकर इंटरनेट पर खूब चर्चा हो रही है और लोगों की उत्सुकता बनी हुई है कि आखिर महिला ने ऐसा कदम क्यों उठाया. चाहे वजह जो भी हो, महिला का यह करतब वाकई में चौंकाने वाला है.

मेट्रो में बैठने के लिए लगाया ऐसा जुगाड़ (metro hair stunt woman)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @viperscales नाम के एक्स यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो पर अब तक 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. Grok के मुताबिक, ये वीडियो लंदन अंडरग्राउंड मेट्रो का है और ये महिला एरियल 'हेयर-हैंगर' परफॉर्म कर रही है. इस वायरल वीडियो को देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'क्या उसके सिर में दर्द नहीं हो रहा?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'लोग वायरल होने के लिए कुछ भी करते हैं.'

ये भी पढ़ें:-जमीन में सालों से दफ्न था बक्सा, खोलते ही लोगों की निकल गईं चीखें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com