विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2022

बहू को पहली बार टीवी पर देख नहीं रहा सास-ससुर की खुशी का ठिकाना, किया कुछ ऐसा, देखते रह गए लोग

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे उनके ससुर और सास एक साथ टेलीविजन के सामने खड़े हो जाते हैं ताकि वे उसमें अपनी बहू की एक झलक देख सकें.

बहू को पहली बार टीवी पर देख नहीं रहा सास-ससुर की खुशी का ठिकाना, किया कुछ ऐसा, देखते रह गए लोग
बहू को पहली बार टीवी पर देख नहीं रहा सास-ससुर की खुशी का ठिकाना

@thewickedvegetarian हैंडल से पहचानी जाने वाली डॉ. रुंझुन एम नाम की एक महिला द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे उनके ससुर और सास एक साथ टेलीविजन के सामने खड़े हो जाते हैं ताकि वे उसमें अपनी बहू की एक झलक देख सकें. वीडियो पर लोग अपने ढेरों रिएक्शन दे रहे हैं.

इस वीडियो के साथ शेयर किए गए कैप्शन में लिखा है, "यह उस छोटी भारतीय लड़की के लिए है जो हमेशा टीवी पर दिखना चाहती थी और मेरा अपना शो था ... और कल अचानक मुझे एक चिकित्सक और मां के रूप में @goodmorningamerica पर उपस्थित होने के लिए अंतिम मिनट के अनुरोध के लिए एक कॉल आया.

देखें Video:

आगे उसने लिखा, "इस अपीयरेंस ने मेरे सपने को राष्ट्रीय टीवी पर वास्तविकता के करीब ला दिया ... और मैंने इसे अपने दो सबसे बड़े चीयरलीडर्स ... मेरे ससुराल वालों के साथ अकेले मनाया. मेरे पति और बेटा सो रहे थे...लेकिन मेरे ससुराल वाले अपनी सुबह की चाय छोड़कर इस सेगमेंट को देखने आए और मुझे अपने प्रीमियर पर एक फिल्म स्टार की तरह महसूस कराया."

चार दिन पहले शेयर किए गए इस वायरल वीडियो को अब 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर लिखता है, “अरे! यह तो कमाल है!" "बधाई, आपके लिए बहुत खुश हूं," एक और लिखता है. तीसरी कमेंट में लिखा है, “ये! सपना सच हो गया."

सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: