विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2023

महिला ने पहली बार घर पर बनाई लिट्टी, शेयर की फोटो, देखकर चकराया लोगों का दिमाग, बोले- चोखा कम धोखा ज्यादा...

शीतल नाम की एक महिला ने अपने घर पर बनाई लिट्टी की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की. इंटरनेट के अनुसार, यह आग के गोले जैसा लग रही थी.

महिला ने पहली बार घर पर बनाई लिट्टी, शेयर की फोटो, देखकर चकराया लोगों का दिमाग, बोले- चोखा कम धोखा ज्यादा...
महिला ने पहली बार बनाई लिट्टी

अगर आप खाने के शौकीन हैं, तो आपने बिहार की लोकप्रिय बिहारी डिश लिट्टी (litti) चोखा के बारे में जरूर सुना होगा. स्वादिष्ट सत्तू से भरी लिट्टी का कुरकुरा बाहरी आवरण और आलू या बैंगन के चोखे के साथ बहुत अच्छा लगता है. इसलिए, जब एक महिला ने ट्विटर पर अपने घर की लिट्टी की एक तस्वीर शेयर की, तो जाहिर तौर पर इसने बहुत से लोगों का ऑनलाइन ध्यान खींचा. लेकिन किसी तारीफ के लिए बल्कि गलत वजह से. जानने के लिए आगे पढ़ें...

शीतल नाम की एक महिला ने अपने घर पर बनाई लिट्टी की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की. इंटरनेट के अनुसार, यह आग के गोले जैसा लग रही थी क्योंकि लिट्टी के अंदर अंगारे अभी भी चमक रहे थे. हां, आपने सही पढ़ा है. तस्वीर में लिट्टी का टुकड़ा किचन टॉवल पर रखा हुआ दिखाई दे रहा है.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "आज पहली बार लिट्टी चोखा बना रहे हैं."

पोस्ट ने बहुत अधिक ध्यान आकर्षित किया और ट्विटर यूजर्स से बहुत सारी मज़ेदार प्रतिक्रियाएं मिलीं. कुछ लोगों ने तो लिट्टी की तुलना सूर्य और मंगल ग्रह से भी कर दी. एक यूजर ने लिखा, "ये लिट्टी चोखा है या मंगल ग्रह का टुकड़ा?" दूसरे ने लिखा, "और क्लोज अप में देखें तो सूरज जैसा लगता है."
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com