विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2021

फर्राटेदार इंग्लिश बोलती है अस्सी घाट पर रहने वाली ये महिला, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग

इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सड़क पर बैठी हुई फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रही है. एक जानकारी के मुताबिक यह वीडियो बनारस के एक घाट का है.

फर्राटेदार इंग्लिश बोलती है अस्सी घाट पर रहने वाली ये महिला, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग
इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग हैरत में पड़ गए.
नई दिल्ली:

दुनिया में हर शख्स के पास हुनर होता है, बस जरूरत होती है तो उसे सही से तराशने की. आए दिनों हम सोशल मीडिया (Social Media) पर एक से एक काबिल इंसान की वीडियो वायरल (Viral Video) होती रहती है. इनमें से कुछ इंसान की काबिलियत को देख कई लोग दंग रह जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सड़क पर बैठी हुई फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रही है. एक जानकारी के मुताबिक यह वीडियो बनारस के एक घाट का है.

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, उसमें एक महिला बता रही है कि उन्होंने दक्षिण भारत से कंप्यूटर साइंस (Computer Science) में ग्रेजुएट की है. उनका नाम स्वाति (Swati) है और वो बनारस में अस्सी घाट पर ही रहती हैं. स्वाति के शरीर के दाएं हिस्से से पैरालाइज्ड हैं. अपना पेट भरने के लिए वो भीख मांगती हैं.  उनके इस वीडियो (Video) को देखने के बाद कई लोग हैरत में पड़ गए.

यहां देखिए वीडियो-

ये भी पढ़ें: छोटे बच्चे की क्यूट हरकत पर दिल हारे लोग, वीडियो देख हर कोई रहा मुस्कुरा

इस वीडियो को जब से फेसबुक (Facebook) पर पोस्ट किया गया है, तब से लोग जमकर देख रहे हैं. खबर लिखे जाने तक ही इस वीडियो (Video) को 50 हजार से अधिक व्यूज तो मिल चुके हैं. स्वाति वीडियो में बताती हैं कि लाइफ में सबकुछ सही नहीं चल रहा था. बच्चे के जन्म के बाद उनके शरीर के दाहिने हिस्से को लकवा मार गया. इसके बाद से वो सड़क (Road) पर रहने को मजबूर हो गई. 

सोशल मीडिया पर पोस्ट कि गए इस वीडियो में स्वाति बताती हैं कि कई लोग उन्हें सोचते हैं कि वो दिमागी रूप से बीमार हो चुकी हैं. लेकिन उन्होंने कहा कि ऐसा बिलकुलन नहीं है. क्योंकि वो अच्छे से कंप्यूटर चलाना भी जानती है. इस वीडियो में स्वाति ये ख्वाहिश भी जता रही हैं कि वो चाहती हैं कि उन्हें नौकरी मिले और वो अपना जीवन बेहतर बना सकें. इसके बाद से ही ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: