विज्ञापन
This Article is From May 19, 2023

अपने जुनून को पूरा करने के लिए महिला ने छोड़ दी इतनी बड़ी नौकरी, किया कुछ ऐसा, दुनियाभर के लोग हो रहे प्रेरित

उनके लिंक्डइन प्रोफाइल (LinkedIn profile) के अनुसार, मोंगा ने जनवरी से जून 2022 तक 6 महीने के लिए क्रिएटर मैनेजर एसोसिएट के रूप में कंपनी में काम किया.

अपने जुनून को पूरा करने के लिए महिला ने छोड़ दी इतनी बड़ी नौकरी, किया कुछ ऐसा, दुनियाभर के लोग हो रहे प्रेरित
अपने जुनून को पूरा करने के लिए महिला ने छोड़ दी इतनी बड़ी नौकरी

हम सभी अपने जीवन में कभी न कभी अपने जुनून को पूरा करने की इच्छा रखते हैं - कुछ लोग अपने जुनून के समान प्रोफेशन चुनकर ऐसा करने में सक्षम होते हैं जबकि कुछ लोग अपने सांसारिक काम के बजाय अपने जुनून को चुनते हैं. दिल्ली की एक महिला की ऐसी ही कहानी इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसने अपने सच्चे जुनून, यानि यात्रा के लिए नौकरी छोड़ दी. उसने 2022 में अपनी नौकरी छोड़ दी और एक साल बाद अपने घूमने के जुनून को पूरा करने के फैसले पर विचार किया.

आकांक्षा मोंगा (Aakanksha Monga), जो अब एक कंटेंट क्रिएटर (content creator) हैं, उन्होंने ट्विटर पर 17 मई को अपनी कहानी शेयर की. उसने लिखा, "मैंने लिंक्डइन (LinkedIn) में अपनी नौकरी छोड़ दी. पिछले साल, इसी तारीख को जब मैंने नौकरी छोड़ी, तो मैंने अपने जुनून पर ध्यान केंद्रित करने और पूरे समय दुनिया की यात्रा करने के लिए खुद को 1 साल देने का वादा किया था." उसने कहा कि वह बेहद थकी हुई थी, अकेले काम करती थी और इंस्टाग्राम पर उसके लगभग 2,50,000 फॉलोअर्स थे.

उनके लिंक्डइन प्रोफाइल (LinkedIn profile) के अनुसार, मोंगा ने जनवरी से जून 2022 तक 6 महीने के लिए क्रिएटर मैनेजर एसोसिएट के रूप में कंपनी में काम किया.

एक अन्य ट्वीट में मोंगा ने एक साल बाद की अपनी यात्रा की तुलना की. उसने कहा कि उसने "अपनी सच्चाई को फॉलो किया". उसने पोस्ट में लिखा, "1 साल बाद: 250K से 700K+ समुदाय, 12 देशों में यात्रा की (उनमें से 8 अकेले!), 6 लोगों की एक टीम बनाई, TravelAmore का निर्माण!, शॉट और 300+ वीडियो पोस्ट किए, 30+ ब्रांडों के साथ काम किया." 

मोंगा ने कहा कि वह अब भी कई बार थक जाती हैं और उन्हें अधिक समय तक काम करना पड़ता है.

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने के बाद से, उनकी पोस्ट को 1.7 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और एक हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.

एक यूजर ने कहा, "अपने जुनून को अपना करियर बना लीजिए और आप हमेशा आगे बढ़ेंगे बधाई."

एक अन्य शख्स ने कहा, "आपने लाखों लोगों को उनके जुनून को फॉलो करने के लिए प्रेरित किया है. बहुत सम्मान."

तीसरे ने कमेंट किया, "यह आश्चर्यजनक है! अपने जुनून को फॉलो करना और पूरे समय दुनिया की यात्रा करना एक अविश्वसनीय साहसिक कार्य जैसा लगता है."

बिना हेलमेट बाइक राइड पर अमिताभ बच्चन ने बताई क्या है सच्चाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com